Home » Jamtara News : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को धमकी देने का आरोपित हिरासत में

Jamtara News : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को धमकी देने का आरोपित हिरासत में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और धमकी देने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी का नाम कैलाश स्वर्णकार है। वह नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ इलाके का रहने वाला है। सोमवार देर शाम तक नारायणपुर थाने में उससे पूछताछ जारी थी। पुलिस आरोपी के संबंध में पूरा ब्योरा खंगाल रही है।

आरोपी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने और पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके अलावा मंत्री इरफान अंसारी को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे। सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो पोस्ट कर डराने की भी कोशिश की गई थी। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी एक कुख्यात अपराधी है, जो माले बम ब्लॉस्ट कांड का अभियुक्त भी है और उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

Read Also- इरफान अंसारी ने यूपी के CM योगी को दिया खुला चैलेंज, कहा- कुंभ में स्नान करूंगा, रोक कर दिखाएं

Related Articles