नई दिल्ली : पश्चिम विहार स्थित एक्शन बालाजी अस्पताल में 8 जुलाई को एक दुखद हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बृजेश (26) और विक्रम (30), दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी, के रूप में हुई है। पुलिस को अस्पताल से दो मेडिको-लीगल केस की सूचना मिलने के बाद एसएचओ पश्चिम विहार पूर्व अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दोनों मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
कार्बन फिल्टर की मरम्मत के दौरान घटी घटना
प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों मजदूर अस्पताल में एएमसी के ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्बन फिल्टर की मरम्मत के दौरान हुए लिकेज की चपेट में आने के बाद बेहोश हो गए थे। घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया और सबूत जमा किए, जिसमें घटनास्थल की फोटोग्राफी भी शामिल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।पुलिस ने इस मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे की वजह संभवतः कार्बन फिल्टर से निकलने वाली जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। पुलिस एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सके कि मौत का कारण क्या था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि एएमसी द्वारा दोनों मजदूरों को निर्धारित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए थे या नहीं।
इसके बाद ही आगे की कानूनी कर्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मजदूरों के परिजनों ने अस्पताल और ठेकेदार की लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों की कमी थी। पुलिस ने ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- Delhi Crime News: भाई ने ही की थी हत्या, कमरे में मिला था सड़ चुका शव