रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट और अवैध भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को गुप्त सूचना मिली थी कि बालालौंग के पास पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी और अवैध भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की और 4200 लीटर पेट्रोल, 250 लीटर डीजल और लगभग 13 लीटर स्प्रिट बरामद किया।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
जिला प्रशासन की टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगड़ी भी शामिल थे। जांच के दौरान बरामद की गई पेट्रोलियम सामग्री से संबंधित अवैध गतिविधियों को लेकर दो आरोपितों मोसाहिद मंसूरी और तौसिफ रजा के खिलाफ विधानसभा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Read Also: Palamu police station incident : रिटायर्ड फौजी नशे में वर्दी पहनकर सीओ और थाना प्रभारी से भिड़ा