अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले एक्टर कंवलजीत सिंह आज 73 साल के हो गए हैं। उन्होंने पर्दे पर सतबीर, गौतम कपूर, इनाम हुसैन, गुरु आनंद, आकाश जैन जैसे अपने मशहूर किरदारों को जिस अंदाज में पेश किया था, वो आज भी लोगों के जहन में है। आज उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पार जानें, कैसे कंवलजीत सिंह ने अभिनय की दुनिया में अपनी धाक जमाई।
कंवलजीत सिंह सहारनपुर के छोटे शहर से हैं और अन्य महत्वाकांक्षी लोगों की तरह वे भी दुनिया देखना चाहते थे। एक्टिंग के बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था और न ही इसमें उनका रुझान था। पर किस्मत देखिये, जिस करियर फील्ड में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी, आज कंवलजीत सिंह को उसी अभिनय के लिए लोग जानते हैं।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कंवलजीत ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था, ”मैंने कभी एक्टर बनने का सोचा नहीं था। मैं सहारनपुर के एक छोटे शहर का लड़का हूं, इसलिए मेरा उद्देश्य वहां से बाहर आना था।”
एनडीए, यूपीएससी, एसएसबी एग्जाम दिए पर
बाहर की दुनिया जानने और अपने पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए कंवलजीत ने खूब मेहनत की। उन्होंने एनडीए के लिए आवेदन किया था और यूपीएससी, एसएसबी और पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट पास कर लिया था। हालांकि, कान में सुनने की छोटी सी दिक्कत की वजह से कंवलजीत को डेस्क जॉब पर लगा दिया गया जो कि कंवलजीत को मंजूर नहीं था। इसके बाद उन्होंने अगला प्रयास मर्चेंट नेवी के लिए किया पर वहां भी बात नहीं बनी।
कंवलजीत एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उनके पिता सरकारी कर्मचारी थे और उन दिनों सरकारी महकमे में काम करना बड़ी बात थी, इसलिए कंवलजीत भी इसमें अपना करियर बनाना चाहते थे। पर, बहुत कोशिशों के बावजूद, कंवलजीत को उनके मन का काम नहीं मिला। फिर एक दिन अचानक कंवलजीत को अभिनय का एक आवेदन मिला, जिसे उन्होंने अपनी तीन फोटो के साथ दिए गए पते पर जमा कर दी।
सत्ते पे सत्ता, सीपियां, अशांति ने दिलाई रातोंरात शोहरत
फिर क्या था, कंवलजीत के इस एक फैसले ने उनकी जिंदगी संवार दी। उनका आवेदन स्वीकार हो गया, फिर धीरे-धीरे कंवलजीत को एक्टिंग के ऑफर्स आने लगे। एक्टर को उनकी प्रतिभा और काम के प्रति समर्पण के कारण लगातार कई अवसर मिले। जल्द ही, उन्होंने “शंकर हुसैन,” “जीवन धारा,” “सत्ते पे सत्ता,” “अशांति,” और “सीपियां” जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए वाहवाही बटोरी। याद होगा, कंवलजीत सिंह का मशहूर टेलीविजन शो “बुनियाद”, जिसने उन्हें स्टारडम की चोटी पर पहुंचा दिया। आगे, उनके किरदार ‘सतबीर’ ने लाखों दिलों पर कब्जा कर लिया।
आज कंवलजीत भले ही फिल्मों में काम नजर आते हैं, पर उनका नाम, उनके किरदार, लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं।