Home » चुनावी रैली में किसने चुराई मिथुन चक्रवर्ती की पर्स? एक्टर शॉक्ड, मंच से किया ऐलान…

चुनावी रैली में किसने चुराई मिथुन चक्रवर्ती की पर्स? एक्टर शॉक्ड, मंच से किया ऐलान…

Bollywood फिल्मों में अक्सर दुश्मनों को ढेर करने वाले मिथुन चक्रवर्ती उस वक्त बेबस नजर आए, जब स्टेज पर पहुंचते ही उनका पर्स गायब हो गया।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: मिथुन चक्रवर्ती झारखंड के धनबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान उनके साथ जो हुआ, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर दुश्मनों की छुट्टी करने वाले मिथुन चक्रवर्ती उस वक्त बेबस नजर आए, जब स्टेज पर चढ़ते वक्त किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी, कि कंट्रोल नहीं रहा और मौके का फायदा उठाते हुए पॉकेटमार पर्स ले उड़ा। मंच पर चढ़ते ही मिथुन को इसका अहसास हुआ।

पर्स लौटाने की करते रहे रिक्वेस्ट

मंच के होस्ट लगातार जरूरी कागजात होने की बात कहकर लोगों से पर्स लौटाने का अनुरोध करते रहे। लेकिन, वॉलेट वापस मांगने की अपील के बाद भी उन्हें नहीं मिली। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए मौके पर एक हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ को संभालने के लिए किसी तरह की ना तो कोई व्यवस्था थी और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। यहीं कारण था कि लोगों की भीड़ मंच तक पहुंच गई।भीड़ मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने और उनकी फोटो अपने मोबाइल में लेने के लिए धक्का-मुक्की तक करने लगी। इसी भीड़ में पॉकेट मारों ने पॉकेट मारनी शुरू कर दी। इसी बीच भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट भी मार ली गई। जब घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दी, उन्होंने मंच से ही पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्स वापस करने को कहा। हालांकि मिथुन दा का पर्स वापस नहीं मिल पाया।

शो जल्दी खत्म कर निकले मिथुन

इस वजह से मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम को जल्द खत्म करके चले गए।वॉलेट वापस मांगने की अपील : इस रैली का वीडियो सामने आया है, जहां पर बीजेपी के कुछ नेता माइक से अपील कर रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट जिसे भी मिले, वापस कर दे। एक बीजेपी नेता ने अपील करते हुए कहा, ‘जिसने भी वॉलेट चोरी किया है, वो मिथुन दा को उसे वापस कर दे।” बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती एक्टर होने के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं और पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत तमाम चुनावों में जमकर प्रचार करते हुए भी दिखाई देते रहे हैं।

भाजपा को पांच साल दीजिए, फिर चमत्कार देखिए: मिथुन

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को पांच साल दीजिए, फिर चमत्कार देखिए। निरसा विधानसभा सहित पूरे झारखंड का विकास तेज गति से होगा। मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य उल्लेखनिय हुआ है। मोदी जी देश का विश्व पटल पर मान बढ़ाया है। विश्व के अनेक देश मोदी जी के नेतृत्व का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार झारखण्ड में बनती है तो विकास के साथ साथ आतंकवाद, उग्रवाद, सफाया के साथ अवैध तरीके से राज्य सरकार द्वारा वोट की राजनीति के लिये बसाए गए धुसपैथियो को चिन्हित कर निकालने का भी काम करेगी। इतना ही नही विकास से वंचित आदिवासियों को उनके अधिकार और रोजगार से जोड़े जाएंगे।

Related Articles