Home » Actor Salman Khan reaction : धमकी मामले पर पहली बार बोले सलमान खान, कहा-मुझे…

Actor Salman Khan reaction : धमकी मामले पर पहली बार बोले सलमान खान, कहा-मुझे…

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। ट्रेलर में सलमान का दमदार एक्शन, उनके डायलॉग बोलने का अंदाज और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस बीच, फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने धमकी मिलने के मामले में पहली बार मीडिया से बातचीत की।

धमकी पर क्या बोले सलमान खान?

सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया ने सलमान से पूछा, “क्या आप धमकियों से डरते हैं?” इस पर सलमान खान ने जवाब दिया, “भगवान-अल्लाह सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, तो वही प्रॉब्लम हो जाती है।” इस बयान से सलमान खान ने साफ किया कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और जो होता है, वो उसके ऊपर भगवान का ही हाथ होता है।

सुरक्षा के बीच प्रमोशन

सलमान खान के इस बयान के बाद यह भी साफ हो गया कि पिछले कुछ महीनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। इसी कारण ‘सिकंदर’ का प्रमोशन भी सीमित रूप से किया गया। फिल्म की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान को हमेशा कड़ी सुरक्षा में देखा जा रहा है। सलमान ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में मीडिया से मुलाकात की, जहां उनके चारों ओर सुरक्षा इंतजाम थे।

फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज और स्टार कास्ट

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और दक्षिण के अभिनेता सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं। ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और यह फिल्म बॉलीवुड में सलमान के फैंस के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है।

Related Articles