हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज का जुबिली डायमंड समारोह मनाया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए विश्वभर से डॉक्टर पहुंचे हैं जो पूर्व में यहां के छात्र रह चुके हैं। समारोह में अमेरिका, जर्मनी, मलेशिया, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, स्विट्जरलैंड सहित भारत के विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ चिकित्सक आए हुए हैं। इसमें मुंबई से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी शामिल है। वहीं, शाम में बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह गोल्फ कोर्स में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के डॉ. केके सिंह, महासचिव डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. एके लाल, डॉ. केपी दूबे, डॉ. जीसी माझी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. साहिर पाल, डॉ. रतन कुमार, डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
——————
विश्वभर से जुटे चिकित्सकों ने पुराने दिनों को किया याद
बेल्डीह गोल्फ कोर्स में आयोजित समारोह में माहौल खुशनुमा था। कोई अपने सीनियर को पैर छूकर प्रणाम तो कोई अपने जूनियर को गले लगा रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत महिला चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर विश्वभर से लगभग 700 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए हैं। बेल्डीह गोल्फ कोर्स मैदान में जब ये चिकित्सक मिले तो हास्टल की यादों से लेकर रैगिंग की बातें कर रहे थे। इस मौके पर चिकित्सकों ने खूब मस्ती की। देर रात तक गीत, संगीत व नृत्य का कार्यक्रम चलते रहा।
एमजीएम के नाम से बुक रहता था सिनेमाघरों का टिकट
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा एमबीबीएस की पढ़ाई एमजीएम मेडिकल कॉलेज से की है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अब जमशेदपुर काफी बदल चुका है। पहले जब हमलोग यहां पढ़ते थे तब कॉलेज से अस्पताल आने की भी सुविधा नहीं थी। सिर्फ एक बस चलती थी, उसका नाम था गंगा। अगर, वह बस छूटी गई तो फिर पैदल ही आना पड़ता था। अब जमशेदपुर काफी बदल चुका है।
आबादी भी बढ़ गई है और शहर भी सुंदर दिख रहा है। डॉ. मधु चोपड़ा ने कहा कि जब हमलोग पढ़ते थे तब सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म लगे पहला शो एमजीएम के नाम पर बुक जरूर होता था। वहीं, आरआईटी (अब एनआईटी) के छात्र भी आते थे। इस दौरान एमजीएम व आरआईटी के छात्रों के बीच भयंकर मारपीट होता था। पुलिस भी आती थी। वह पल काफी डराने वाला होता था। वहीं, उन्होंने कहा कि सुना है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में महात्मा गांधी के लगे प्रतिमा को हटा दिया गया है जो गलत है। एमजीएम की पहचान महात्मा गांधी से ही होती है अगर प्रतिमा को हटाया गया है तो वह गलत है। उसे शीघ्र ही किसी अच्छे जगह पर लगाने की मांग की जाएगी।
————–
आज यहां होता कार्यक्रम
आयोजन समिति के डॉ. केपी दूबे ने कहा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी का सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील व टाटा मोटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह नौ बजे डिमना लेक में एक कार्यक्रम रखा गया है। उसके बाद दोपहर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज व शाम में बेल्डीह गोल्फ कोर्स मैदान में आयोजित होगा।
—————————–
हमलोग इंजेक्शन भी लगाते थे और ड्रेसिंग भी करते थे
अमेरिका से आए डा. अभास ठाकुर ने कहा कि जब हमलोग एमजीएम में पढ़ाई करते थे तब इंटर्नशिप के दौरान मरीजों को इंजेक्शन भी देते थे और ड्रेसिंग भी करते थे। इतना ही नहीं, तब इंजेक्शन लगाने के लिए गर्म पानी भी खुद ही करते थे। इसी का परिणाम है कि आज हमलोग किसी भी परिस्थिति में काम कर सकते हैं।
——–
लाल पाल की दोस्ती कालेज से ही रही है हीट..
जमशेदपुर के दो पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एके लाल व डॉ. साहिर पाल की जोड़ी पूर्व से ही हीट रही है। इसकी चर्चा समारोह में होते रही। डॉ. एके लाल सख्त मिजाज तो डा. साहिर पाल स्मार्ट ब्वाय के नाम से मशहूर थे।
READ ALSO : अब गोल्ड स्कीम के जरिए ठगी मामले में फंसे अभिनेता प्रकाश राज, ईडी ने समन भेज बुलाया