Home » मुस्लिम से शादी करने पर प्रियामणि हुईं थी ट्रोल, लोगों ने कहा, “आतंकवादी होंगे बच्चे”

मुस्लिम से शादी करने पर प्रियामणि हुईं थी ट्रोल, लोगों ने कहा, “आतंकवादी होंगे बच्चे”

ईद पर जब प्रियामणि ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी एक पोस्ट शेयर की थी, तो उसपर भी लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया था। कुछ ने ये तक कहा कि एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में ‘सुचि’ के किरदार से पैन इंडिया शोहरत पाने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उनके अभिनय की तारीफ होती है, वहीं दूसरी तरफ इस बार वे अपनी इंटर-रिलिजन मैरिज को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। पर, प्रियामणि ने भी इन सोशल मीडिया यूजर्स को करारा जवाब दिया है।

सगाई की अनाउंसमेंट पर मिले हेटफुल कमेंट्स

2016 में जब प्रियामणि ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज के साथ सगाई की थी, उस वक्त कई लोगों ने एक्ट्रेस को धर्म को लेकर ट्रोल किया था। दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में हुए एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। उनकी दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने 2017 में शादी कर ली। सगाई के बाद से ही प्रियामणि को काफी ट्रोल किया गया था। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि, मुस्लिम लड़के से शादी करने के बाद अब इनके बच्चे ‘आतंकवादी’ होंगे। यूजर्स के इन्हीं आलोचनाओं पर अब प्रियामणि ने जवाब दिया है।

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया की अपनी सगाई लोगों को बताने के लिए वे बहुत उत्साहित थी। उनका परिवार मान गया था और वे इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती थी। हालांकि, उन्हें इस बात का इल्म ही नहीं था कि लोग इंटर-रिलिजन होने कि बात पर उल्टा उन्हें ही खरी-खोटी सुना देंगे। एक्ट्रेस कहती हैं, “लोग मुझे मैसेज कर रहे थे: जिहाद, मुस्लिम, तुम्हारे बच्चे आतंकवादी बनेंगे।”

आगे प्रियामणि ने कहा कि लोगों के हेटफुल कमेंट्स ने उनका दिल तोड़ दिया था। “ये दिल दुखाने वाला था। क्यों एक ही इंटर-कास्ट कपल पर निशाना साधा जाता है। ऐसे कई टॉप एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी जाति या धर्म के बाहर शादी की है। इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। वे प्यार में पड़ गए बिना अपने धर्म को बीच में लाए। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों हमारे आस-पास इतनी नफरत भरी पड़ी है।”

ईद पर लोगों के तंज

ईद पर जब प्रियामणि ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी एक पोस्ट शेयर की थी, तो उसपर भी लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया था। कुछ ने ये तक कहा कि एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया है। इसपर बात करते हुए प्रियामणि ने कहा, “उनको कैसे पता कि मैंने अपना धर्म बदला या नहीं? ये मेरा फैसला है।” एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मुस्तफा को शादी से पहले ही बता दिया था कि वे अपना धर्म नहीं बदलेंगी। “मेरा जन्म बतौर हिंदू हुआ है और मैं अपने धर्म का पालन करूंगी।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे दोनों एक दूसरे के धर्म और आस्था की इज्जत करते हैं।

हालांकि, बात यहीं नहीं रुकी। नवरात्री पर जब प्रियामणि का कोई पोस्ट नहीं आया तो लोगों ने इसपर सवाल उठाये। इसपर प्रियामणि ने कहा, “मुझे नहीं समझ आता की इसका क्या जवाब दूं पर अब मुझे लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं इस तरह की नकारात्मकता पर ध्यान नहीं देती हूं।”

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, प्रियामणि का एक्टिंग करियर

प्रियामणि ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्हें अपने उम्दा अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड और तीन फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में उनके आइटम सांग ‘वन टू थ्री फॉर” में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा मनोज बाजपेयी के साथ ‘द फैमिली मैन’ सीरीज उनके करियर के बेस्ट प्रोजेक्ट्स में से एक है।

Related Articles