RANCHI: सिलदीरी गांव से 55 दिनों से लापता मासूम कन्हैया कुमार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने शनिवार को रांची के शंकर घाट स्थित ग्राम सिलदीरी पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया का अब तक कोई सुराग नहीं मिलना अत्यंत पीड़ादायक, दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर चिंता का विषय है।
आदित्य साहू ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मानवीय संवेदना के तहत खाद्य सामग्री, कंबल सहित अन्य आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इसके साथ ही कन्हैया के बड़े भाई के इलाज के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की, ताकि संकट की इस घड़ी में परिवार को कुछ सहारा मिल सके।
इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में बच्चा चोर और अपहरण गिरोह सक्रिय हैं, जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य पहले से ही चाइल्ड ट्रैफिकिंग से प्रभावित है और हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार वर्षों में 413 बच्चे लापता हुए हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि धुर्वा क्षेत्र से लापता अंश और अंशिका की बरामदगी मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। रांची एसएसपी से फोन पर बात कर कन्हैया की शीघ्र और सुरक्षित बरामदगी की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो रांची बंद का आह्वान किया जाएगा।

