Adityapur/Saraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर में सिंहभूम बॉयज क्लब के एस-टाइप दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोपहर में अचानक मौसम बिगड़ने और तेज बारिश शुरू होने के कारण पंडाल का अर्धनिर्मित तोरण द्वार भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गुरुवार की शाम पंडाल का हुआ था उद्घाटन
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पंडाल का उद्घाटन गुरुवार देर शाम ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने किया था। उद्घाटन के 24 घंटे पूरे होने से पहले ही तोरण द्वार गिर जाने से पंडाल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
गुणवत्ता और अनिष्ट को लेकर चर्चाएं तेज
घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे कारीगरों की लापरवाही और निर्माण में खराब गुणवत्ता का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे अनिष्ट का संकेत मानकर चिंतित हैं।
युद्धस्तर पर फिर से खड़ा कराया जा रहा तोरण द्वार
फिलहाल, पूजा समिति ने तुरंत हरकत में आते हुए युद्धस्तर पर तोरण द्वार को फिर से खड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। समिति का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दुर्गा पूजा के आयोजन में किसी तरह की बाधा न आए।