Adityapur : आदित्यपुर बिजली विभाग कार्यालय पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गेट पर तालाबंदी कर दी और सड़क पर धरने पर बैठ गए।
क्या है ग्रामीणों की शिकायत?
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ने उन पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए और फिर यह कहकर आधार कार्ड मांगा कि उन्हें जल्द नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि वह लोग आधार कार्ड एकत्र करने लगे तभी बिजली विभाग के कर्मचारी वहां से चले गए। कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो कनेक्शन मिला और न ही कोई जवाब। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के कुछ कर्मचारियों पर साजिश रचने और आदिवासी बहुल इलाकों को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है।
चेतावनी: नहीं मिला समाधान तो होगा बड़ा आंदोलन
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया और मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
अब तक नहीं मिला ठोस आश्वासन
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बातचीत शुरू की, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान या आश्वासन नहीं दिया जा सका। इस घटना ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्हें बिजली का नया कनेक्शन दिया जाए।
Read also Jamshedpur News : अब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सेवा का लाभ उठा सकेंगे यात्री