Home » Illegal Sand Mining : कोडरमा में अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा, 14 ट्रैक्टर जब्त

Illegal Sand Mining : कोडरमा में अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा, 14 ट्रैक्टर जब्त

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयनगर, कोडरमा: अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए परसाबाद घाट से अवैध रूप से बालू ले जा रहे 14 ट्रैक्टरों को जब्त किया। इस संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व अंचल अधिकारी सारांश जैन और थाना प्रभारी बबलू कुमार ने किया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

राजस्व को हो रहा नुकसान, आम जनता को परेशानी

बराकर नदी घाट से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टरों में अवैध बालू लोड होकर हजारीबाग जिले के विभिन्न स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है। वहीं, आम जनता को भी महंगे दामों में बालू खरीदनी पड़ रही है, जिससे अबुआ आवास योजना के लाभुकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से सड़क पर खतरा

अवैध बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक बिना लाइट जलाए तेज रफ्तार में गाड़ियां भगाते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस सड़क से छात्र-छात्राओं का भी रोज स्कूल आना-जाना होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई से परसाबाद, करियावां, तमाय, और लतबेधवा जैसे घाटों से अवैध बालू परिवहन करने वालों में खलबली मच गई है। झुमरी तिलैया समेत कई अन्य इलाकों में ऊंचे दामों पर बालू बेचने के खेल पर अब प्रशासन की नजर टिकी हुई है।

Read also Jamshedpur Crime : मानगो बाजार में पूजा दुकान से 4.5 लाख रुपए नकद पार कर ले गए चोर

,

Related Articles