Home » Shravani Fair 2025 : आम्रेश्वर धाम में तैयारियां जोरों पर, खूंटी में लगेगा ‘आध्यात्मिक मेला’

Shravani Fair 2025 : आम्रेश्वर धाम में तैयारियां जोरों पर, खूंटी में लगेगा ‘आध्यात्मिक मेला’

Jharkhand News : श्रावणी मेले के दौरान आम्रेश्वर धाम में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

by Rakesh Pandey
shravani-mela-khunti-jharkhand-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में इस वर्ष 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

मंदिर प्रबंधन समिति को मिले जिम्मेदारियां, सफाई से श्रृंगार तक की व्यवस्था

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई, विशेष श्रृंगार, पूजन सामग्री की दुकानें, और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। मंदिर समिति को डस्टबिन के उपयोग को बढ़ावा देने, स्वच्छता बनाए रखने और वॉलंटियर्स की तैनाती की जिम्मेदारी भी दी गई है।

सुरक्षा के लिए मुरहू और तोरपा थाना की पुलिस तैनात

श्रावणी मेले के दौरान आम्रेश्वर धाम की सुरक्षा व्यवस्था मुरहू एवं तोरपा थाना पुलिस द्वारा संभाली जाएगी। पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

महिला-पुरुष और वीआईपी दर्शन की होगी अलग व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला, पुरुष और वीआईपी दर्शन के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी सुव्यवस्थित किए जाएंगे ताकि भीड़ प्रबंधन में आसानी हो।

जल उठाव से मंदिर तक बनेगी बैरिकेडिंग, विद्युत और जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान

जल उठाव स्थलों से लेकर मंदिर तक बैरिकेडिंग, रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, और पथ निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई और तालाब व नदी किनारे की बैरिकेडिंग पर भी जोर दिया गया।

श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छ शौचालय

प्रशासन द्वारा श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थायी एवं अस्थायी शौचालयों की साफ-सफाई, चिकित्सा शिविर और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

डीसी और एसपी ने लिया मंदिर परिसर का जायजा, दिए जरूरी निर्देश

डीसी आर. रॉनिटा और एसपी मनीष टोप्पो ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और संयुक्त रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें।

बैठक में उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति

इस बैठक में डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, आईटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप, डीसीएलआर अरविंद ओझा, खूंटी एवं तोरपा के डीएसपी, नगर परिषद पदाधिकारी, पेयजल एवं विद्युत प्रमंडल के अभियंता, बीडीओ, सीओ, तथा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Read Also- Up Electricity Rate :  UP में बिजली झटका! फिक्स चार्ज से लेकर यूनिट रेट तक सब महंगा, जानिए क्या होंगी नई दरें

Related Articles