जमशेदपुर : आगामी होली और रमजान को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की और अफवाहों से बचने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर युवाओं को सतर्क रहने को कहा और किसी भी फेक न्यूज को बिना पुष्टि के आगे न बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी के प्रसार से बचें और किसी सूचना की सत्यता के लिए प्रशासन से संपर्क करें।
13 सुपर ज़ोन में बंटा है जिला

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
होली और रमजान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरे जिले को 13 सुपर जोन (Super Zones) में बांटा है। प्रत्येक थाना क्षेत्र को जोनवार विभाजित कर सुपर जोनल एवं जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
साकची थाना परिसर में 24×7 जिला कंट्रोल रूम संचालित रहेगा, जहां से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
फेक न्यूज और अफवाहों पर विशेष नजर
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती होगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी की जाएगी और भ्रामक या धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली खबरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नियमों का पालन करें, हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई
नशे में वाहन न चलाएं – उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
किसी को जबरदस्ती रंग न लगाएं – त्योहार में सभी की भावनाओं का सम्मान करें।
भड़काऊ गाने बजाने पर रोक – इससे किसी की भावना आहत हो सकती है।
अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई – उत्पाद विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
मिठाई और रंगों की गुणवत्ता की जांच – फूड सेफ्टी विभाग सतर्क रहेगा।
शांति समिति के सहयोग की अपील
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कहा कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा और शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने सभी नागरिकों और शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि किसी भी फेक न्यूज को तथ्य-जांच करने के बाद ही आगे बढ़ाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
इस बैठक में एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, विशेष पदाधिकारी (जेएनएसी) कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन पूरी तरह है मुस्तैद
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आम जनता से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि होली और रमजान का त्योहार शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।