Home » बाराती बन पहुंची प्रशासन की टीम, गाड़ी पर लगे थे विवाह के पोस्टर, खनन माफिया में मचा हड़कंप

बाराती बन पहुंची प्रशासन की टीम, गाड़ी पर लगे थे विवाह के पोस्टर, खनन माफिया में मचा हड़कंप

by Rakesh Pandey
Administration Team Conducts Raids in Connection with Illegal Mining
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : Administration Team Conducts Raids in Connection with Illegal Mining: अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई से बालू का अवैध खनन करनेवाले माफिया सकते में आ गए हैं। दरअसल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले में नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। सरकारी सिस्टम में बैठे कुछ लोगों की मिली भगत के कारण माफिया हर बार बच निकल रहे हैं। इसके बाद ऐसी योजना तैयार करने की सोची गई जिससे खनन माफिया को भनक नहीं लगे।

Administration Team Conducts Raids in Connection with Illegal Mining: तीन अलग-अलग गाड़ियों में निकला छापामारी दल

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासन की टीम जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर शतपथी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर छापेमारी करने के लिए निकली। अवैध धंधे में शामिल लोगों को कोई शक न हो इसके लिए वाहनों पर विवाह के पोस्टर भी लगाए गए थे। इसके अलावा दो सरकारी गाड़ियों को अलग-अलग चौराहों पर खड़ा कर दिया गया।

Administration Team Conducts Raids in Connection with Illegal Mining:ईचागढ़ के बीरडीह में डोमरा नदी घाट पर कार्रवाई

इसके बाद पूरी टीम ईचागढ़ प्रखंड के बीरडीह में डोमरा नदी घाट पर पहुंची। इस दौरान छापेमारी कर अवैध बालू खनन और परिवहन में लगे कुल 16 हाईवा और एक जेसीबी को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में 2,40,000 cft (क्यूबिक फीट) बालू बरामद किया गया है। यह करवाई झारखंड लघु खनिज समनुदान अधिनियम 2004 के नियम 54 तथा द झारखंड मिनिरल( प्रिवेंशन इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल 2017 के अंतर्गत की गई है। जब्त किए गए सभी वाहन और खनिज को ईचागढ़ थाना प्रभारी को सौंप दिया है।

Administration Team Conducts Raids in Connection with Illegal Mining: छापेमारी से बचने के लिए चौक-चौराहे पर गुप्तचर बैठाकर रखते हैं माफिया

छापेमारी से बचने के लिए माफिया अक्सर नदी घाट जाने वाले रास्ते में पडने वाले सभी चौक-चौराहों पर अपने गुप्तचर बैठाकर रखते थे। इसके पहले दो बार खनन विभाग की तरफ से छापेमारी का प्रयास किया गया लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही खनन कार्य में लगे लोगों को इसको जानकारी हो जाती थी और वह मौके से फरार हो जाते थे।
————-
अवैध बालू खनन की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। खनन विभाग की टीम मामले को देख रही है।
– रवि शंकर शुक्ला, उपायुक्त सरायकेला खरसावां

Read Also-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग कर थाना पहुंचा संतोष

Related Articles