Home » Bihar Health News : मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के मामलों में तेजी, प्रशासन अलर्ट मोड में

Bihar Health News : मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के मामलों में तेजी, प्रशासन अलर्ट मोड में

इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने AES को लेकर “जीरो डेथ पॉलिसी” को लागू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं।

by Rakesh Pandey
Bihar Health News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में AES (Acute Encephalitis Syndrome) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते दिनों बोचहां प्रखंड से आए एक और बच्चे में AES की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

SKMCH में अब तक 19 मरीज पहुंचे

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर में अब तक कुल 19 मरीज AES के लक्षणों के साथ भर्ती किए गए हैं। इनमें से 16 मरीज मुजफ्फरपुर जिले से है। डॉक्टरों के अनुसार, तेज बुखार, बेहोशी और दौरे पड़ना जैसे लक्षणों के आधार पर इन मरीजों का इलाज किया गया। सभी बच्चों की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें घर भेज दिया गया है।

जीरो डेथ पॉलिसी पर काम कर रहा स्वास्थ्य विभाग

इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने AES को लेकर “जीरो डेथ पॉलिसी” को लागू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। डॉक्टरों की तत्परता और समर्पण के कारण अब तक किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

अस्पताल में स्पेशल पीआईसीयू वार्ड (Pediatric ICU) बनाए गए हैं।ग्रामीण इलाकों में संध्या चौपाल और जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को बचाव के उपायों के बारे में बताया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और तैयारी

स्वास्थ्य विभाग की टीमें AES से ठीक हुए सभी बच्चों की निगरानी कर रही हैं। सभी पर अनुवर्ती जांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क बनाकर रखा गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं और संभावित संक्रमण वाले क्षेत्रों में विशेष टीमें तैनात की गई हैं। नियमित स्वास्थ्य सर्वेक्षण, मेडिकल किट वितरण और साफ-सफाई अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Read Also- Lucknow Bus Accident News : दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर फरार

Related Articles