Home » Ramgarh Aftab Ansari Postmortem : रामगढ़ थाने से फरार आफताब अंसारी का RIMS में होगा पोस्टमार्टम

Ramgarh Aftab Ansari Postmortem : रामगढ़ थाने से फरार आफताब अंसारी का RIMS में होगा पोस्टमार्टम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : रामगढ़ थाना परिसर से 48 घंटे पहले नाटकीय ढंग से फरार हुए आफताब अंसारी का शव दामोदर नदी से बरामद होने के बाद मामले में एक नया मोड़ आ गया है। रविवार को जब पुलिस आफताब के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंची, तो मेडिकल टीम ने शव की स्थिति को देखते हुए अहम फैसला लिया। अब इस हाई-प्रोफाइल मामले का पोस्टमार्टम रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में किया जाएगा।

Also read : रामगढ़ थाने से फरार आफताब अंसारी का शव बरामद, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, ओडी पदाधिकारी सस्पेंड; हिंदू टाइगर फोर्स नेता गिरफ्तार

रामगढ़ सदर अस्पताल में संभव नहीं था पोस्टमार्टम

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आफताब अंसारी का शव बेहद खराब हालत में पाया गया। रामगढ़ सदर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं के मद्देनजर मेडिकल टीम ने यह पाया कि इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त शव का पोस्टमार्टम यहां कर पाना संभव नहीं है। यही कारण है कि मेडिकल टीम ने सर्वसम्मति से आफताब अंसारी के शव को रिम्स रेफर करने का निर्णय लिया।

48 घंटे बाद मिला शव, उठ रहे कई सवाल

आफताब अंसारी की फरार होने की घटना ने पूरे रामगढ़ में सनसनी फैला दी थी। पुलिस हिरासत से उसके भागने के बाद से ही प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। 48 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद दामोदर नदी से उसका शव बरामद होना एक दुखद अंत लेकर आया है। हालांकि, शव की खराब स्थिति और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर किए जाने से मामले की पेचीदगी और बढ़ गई है। क्या यह एक दुर्घटना थी, आत्महत्या या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य छिपा है, इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएंगे। पुलिस प्रशासन अब रिम्स में होने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

Also read : Ramgarh appeasement politics allegation : हिंदूवादी नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, बताया ‘तुष्टीकरण की राजनीति’

Related Articles

Leave a Comment