सेंट्रल डेस्क: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने गुरुवार की रात दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। उन्हें साइलेंट पीएम के नाम से भी जाना जाता है। मनमोहन सिंह ने किताब “चेंजिंग इंडिया” के विमोचन के मौके पर साइलेंट पीएम कहे जाने को लेकर खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा था कि लोग उन्हें साइलेंट प्राइम मिनिस्टर कहा करते थे, लेकिन मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने से डरता हो। उन्होंने कहा था कि मैं लगातार प्रेस से मिलता रहता था और हर विदेश यात्रा के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता था।’
इस कारण कहे गए ‘Silent PM’
मनमोहन सिंह के साइलेंट पीएम कहे जाने के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। उनके कार्यकाल के दौरान तब की विपक्षी पार्टी भाजपा के बड़े नेता उनपर अक्सर आरोप लगाते थे कि वे कांग्रेस आलाकमान (सोनिया गांधी) के दबाव में कोयला घोटालों सहित कई अन्य घोटालों पर मौन रह जाते है। उनपर आरोप लगता था कि वे जरूरी मुद्दों पर भी चुप्पी साध लेते थे।
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ही नहीं बल्कि एक्सीडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी
उन्होंने कहा था कि वे केवल एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ही नहीं बल्कि एक्सीडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी थे। इसके पीछे का किस्सा सुनाते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि, मैं उस समय यूजीसी का चेयरमैन था। मैं रोज की तरह इस दिन भी ऑफिस पहुंचा। नरसिम्हा राव जी मुझे ढूढं रहे थे। उन्हें पता चला कि मैं यूजीसी में हूं तो उन्होंने मुझे फोन करके पूछा तुम कहां हो ? मैंने कहा कि, मैं यूजीसी में हूं, मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं। तब नरसिम्हा राव जी ने कहा कि तैयार हो कर आ जाओ, आपको शपथ लेनी है। इस तरह से मैं एक्सीडेंटली फाइनेंस मिनिस्टर बन गया था।
मनमोहन सिंह पर बनी थी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’
उनकी लाइफ पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की एक फिल्म भी बनी थी। साल 2019 में आई इस फिल्म को रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म संजय बारू की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम के किरदार को बेहद संजीदगी से निभाया था। तो वहीं संजय बारू के रोल में अक्षय खन्ना दिखे थे।
फिल्म को करीब 21 करोड़ में बनाया गया था। फिल्म ने लागत का एक बहुत बड़ा हिस्सा पहले हफ्ते में ही करीब 18 करोड़ के ऊपर की कमाई करके निकाल लिया था। फिल्म ने इंडिया में 27 करोड़ के ऊपर कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ये 31 करोड़ के ऊपर था।
Read Also: Dr. Manmohan Singh passes away : वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना