नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को सदन की मर्यादा बनाए रखने को लेकर नसीहत दे डाली। गुरुवार को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बिरला ने चेतावनी दी कि वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के आसपास अपना हाथ न रखें, जबकि कार्यवाही जारी थी।
क्या था मामला
दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान पप्पू यादव राम मोहन नायडू के बगल में बैठे थे। वह काफी उत्साहित होकर बातचीत में व्यस्त थे। इसी क्रम में उन्होंने मंत्री के कंधे पर थोड़ी देर के लिए हाथ रख लिया। इस हरकत के बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हस्तक्षेप करना पड़ा।
आखिर क्या चर्चा कर रहे थे पप्पू यादव
सूत्रों ने बताया कि यादव अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के पूर्णिया के लिए एक हवाई अड्डे को लेकर चर्चा कर रहे थे। बिरला ने एक दिन पहले ही पूरे सदन से मर्यादा बनाए रखने की समझाइश दी थी। उन्होंने खासकर विपक्षी नेता राहुल गांधी को सदन में शिष्टाचार बनाए रखने की याद दिलाई थी। बिरला ने बुधवार को राहुल गांधी से कहा था कि वे सांसदों से अपेक्षित नियमों का पालन करें ताकि सदन की गरिमा बनी रहे, जिस पर कांग्रेस नेता ने बाद में इसे बिना आधार का बयान बताया।
सदन के मानक व शिष्टाचार का पालन जरूरी: बिरला
बिरला ने राहुल गांधी से कहा था, आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप सदन की उच्च मानकों की शिष्टाचार और पवित्रता को बनाए रखें। मुझे कई घटनाओं का ज्ञान है, जब सांसदों का आचरण उच्च मानकों के शिष्टाचार के अनुरूप नहीं था। इस सदन के सदस्य रहे हैं पिता, बेटियां, मां, पत्नियां और पतियों के संदर्भ में, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष के नेता इन नियमों के अनुसार आचरण करें।