टीम इंडिया अगले साल घरेलू सीजन की शुरुआत अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज खेलकर करेगी। टीम इंडिया को जनवरी महीने में अफगान टीम से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा, जबकि दूसरा 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
सीनियर प्लेयर को सिलेक्टर्स दे सकते है आराम
अफगानों के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम हैं। BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की टीम उतार सकता है, क्योंकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे में जाना है, जहां ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अफ्रीका दौरे पर फुल स्टेंथ टीम जाएगी। ऐसे में साल के पहले होम असाइनमेंट पर सिलेक्टर्स सीनियर को आराम दे सकते हैं।
तीन मैचों की होगी टी-20 सीरीज
आपको बताते चलें की टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच जनवरी 2024 में तीन मैचों की छोटी सी T20 सीरीज तय हुई है। बीसीसीआई और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर इस सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है। यह T20 सीरीज पिछले लंबे समय से ही टाली भी जा रही थी, लेकिन अब आखिरकार इसकी तारीख तमाम क्रिकेट फैंस को पता चल चुकी है।
पहला मैच मोहाली में होगा
तीन मैचों की इस T20 सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मैच 11 जनवरी को होने वाला है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें इस सीरीज का दूसरा T20 मैच 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है।
ऋतुराज गायकवाड होंगे टीम के कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस T20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में कप्तानी के तमाम तरह के गुण भी सीख रहे हैं। जिसका उन्होंने उदाहरण हाल ही में एशियन गेम्स 2023 के दौरान भी पेश किया। असल में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है।
टीम में युवा चेहरे आयेंगे नजर
गौरतलब है कि इस सीरीज में केवल रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की बाहर नहीं रहेंगे। बल्कि टीम इंडिया (Team India) के अन्य दिग्गज खिलाड़ी, जिनमें शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया जा सकता है। उनके बदले में युवा चेहरों को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में उतारने की अधिक संभावनाएं जताई जा रही है।
यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा पर रहेगी सबकी नजर
जिसमें हम फिलहाल बात करें तो यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को निश्चित रूप से अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ा मौका मिलने वाला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एशियाई गेम्स 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में यशस्वी जायसवाल ने शतक, तो वहीं सेमीफाइनल में तिलक वर्मा की तूफानी फिफ्टी ने सबको मुरीद कर दिया।
टीम में रहेंगे ये शामिल : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपा,ठी जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और वेंकटेश अय्यर।