श्रीनगर : कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद अब इसका असर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ सकता है। फिलहाल इस हमले का अधिक असर मां वैष्णो देवी यात्रा पर नहीं दिख रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसका प्रभाव यात्रा पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। वही अभी से ही अधिकांश यात्रियों ने होटलों की एडवांस बुकिंग को कैंसिल करना शुरू कर दिया है। इससे होटल सेवाओं पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया जा रहा है।
एडवांस बुकिंग रद्द कर रहे यात्री
कश्मीर के पहलगाम में हुए, आतंकी हमले का असर, मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ सकता है। इस बात का अनुमान इस आधार पर लगाया जा रहा है कि अभी से ही लगभग 40- 45 प्रतिशत होटलों में की गई एडवांस बुकिंग को यात्री रद्द कर रहे हैं। हालांकि श्राइन बोर्ड सहित पर्यटन विभाग, राज्य प्रशासन और होटल उद्योग इन सभी के द्वारा यात्रियों को यह आश्वासन दिलाया जा रहा है कि वैष्णो देवी की यात्रा करना सुरक्षित है। उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कटरा से लेकर भवन तक है।
अभी यात्रा करने पहुंच रहे श्रद्धालु
वैष्णो देवी यात्रा करने के लिए आने वाले यात्रियों द्वारा होटलों में कराई गई, एडवांस बुकिंग को रद्द कराया जा रहा है। यात्रियों द्वारा 40- 45 प्रतिशत तक होटलों में अग्रिम बुकिंग कैंसिल कराया जाना शुरू कर दिया गया है। इससे हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार तथा अन्य सेवाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। फिलहाल यात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी है। श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
स्थानीय को रोजगार की चिंता
श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रियों को आश्वस्त किया जा रहा है कि कटरा से लेकर भवन तक की यात्रा सुरक्षित है। इस समय यात्रियों को अपनी बुकिंग रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे स्थानीय घोड़ेवाले और पिट्टठूवाले भी आशंकित है। उनकी चिंता बनी हुई है। उन्हें अपने रोजगार पर खतरा मंडराता दिख रहा है। वहां पर अधिकतर लोगों का रोजगार, यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के भरोसे ही चलता है।