सेंट्रल डेस्कः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल की पोल खुल रही है। AI का इस्तेमाल तो हम सब अपने जीनम में किसी न किसी रूप में कर रहे है, जहां एक ओर ChatGPT और AI टूल्स का उपयोग काम को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनका इस्तेमाल अब धोखाधड़ी के लिए भी होने लगा है।
ताजा मामला है, एक गांव में कच्ची सड़क बनाने का। जहां ठेकेदार को सड़क निर्माण ता ठेका दिया गया था। लेकिन ठेकेदार ने जमीन पर एक भी काम शुरू नहीं किया। जब सरकारी इंजीनियर ने व्हाट्सएप पर काम की जानकारी मांगी, तो ठेकेदार ने AI का सहारा लिया और उसे चकमा देने की चाल चली।
ठेकेदार ने कच्ची सड़क की असली तस्वीर ली और उसे AI इमेज जनरेटिंग टूल में अपलोड किया। उसने ChatGPT जैसे टूल का उपयोग करते हुए उस तस्वीर में पक्की सीसी (CC) रोड तैयार करने का निर्देश दिया। कुछ ही सेकेंड में AI ने वह तस्वीर एडिट कर दी और उसमें पक्की सड़क दिखने लगी।
इसके बाद ठेकेदार ने वही एडिट की गई फोटो इंजीनियर को भेज दी। फोटो देखकर इंजीनियर खुश हो गया और उसने काम की तारीफ करते हुए कहा – “बिल भेज दो, भुगतान हो जाएगा।”
AI फ्रॉड का नया मामला: ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से इंजीनियर को भेजी फर्जी सड़क की तस्वीर, वायरल हुआ वीडियो
जहां ठेकेदार को सड़क निर्माण ता ठेका दिया गया था। लेकिन ठेकेदार ने जमीन पर एक भी काम शुरू नहीं किया।
288