Deoghar AIIMS Emergency Ward Inauguration : देवघर : झारखंड के देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Devghar) में 30 बेड वाले आधुनिक इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन योग दिवस 2025 के अवसर पर किया गया। इस वार्ड में 20 वेंटिलेटर की सुविधा के साथ येलो, ग्रीन और रेड जोन आधारित ट्राइएज सिस्टम लागू किया गया है, जो गंभीरता के आधार पर मरीजों को श्रेणीकृत कर उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और एम्स के निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने भाग लिया।
AIIMS देवघर को मिलेगा अनुभव का लाभ: MP निशिकांत दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने उद्घाटन के दौरान कहा कि देवघर एम्स की इमरजेंसी सेवाओं की शुरुआत एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि डॉ. सौरव वार्ष्णेय जैसे अनुभवी निदेशक की अगुवाई में देवघर एम्स आने वाले वर्षों में देश के सर्वश्रेष्ठ एम्स संस्थानों में गिना जाएगा। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि शायद यह पहली बार है कि किसी एम्स की इमरजेंसी यूनिट में रंग आधारित श्रेणी (रेड, येलो, ग्रीन) को लागू किया गया है, जो इलाज में तात्कालिक प्राथमिकता तय करने में मदद करेगा। सांसद ने यह भी बताया कि उन्होंने सांसद निधि से एम्स के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराई है और बाकी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द सुदृढ़ किया जाएगा।
जल्द शुरू होंगी ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी सेवाएं
देवघर एम्स के निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि एम्स में ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभागों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्लड बैंक की अनुपलब्धता के चलते कुछ विशेष मरीजों की भर्ती अभी संभव नहीं है, लेकिन लाइसेंसिंग प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। डॉ. वार्ष्णेय ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि देवघर एम्स जल्द ही सभी प्रमुख चिकित्सा सुविधाओं से युक्त बन जाए, जिससे किसी भी श्रेणी के मरीजों को समय पर और समुचित इलाज उपलब्ध हो सके।
AIIMS Devghar Emergency Block : देवघर एम्स बनेगा झारखंड का चिकित्सा हब
एम्स देवघर की लगातार हो रही प्रगति और नए चिकित्सा विभागों की शुरुआत इसे झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों के लिए बड़ी राहत बना रही है। उद्घाटन के दौरान सांसद ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में देवघर एम्स, दिल्ली एम्स की बराबरी करने में सक्षम होगा।