नई दिल्ली: किफायती हवाई सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एयर एशिया के CEO टोनी फर्नांडीस की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। तस्वीर में वे बिना शर्ट के दिख रहे हैं और मसाज का आनंद ले रहे हैं। तस्वीर को उन्होंने खुद अपने लिंक्डइन पर शेयर किया और बताया कि वे इसी अंदाज में मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल हुए थे। हालांकि, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर को देखा, तो वे इसे गलत मानकर CEO को ट्रोल करने लगे। लोग सवाल कर रहे हैं कि यदि कर्मचारी भी ऐसे रूप में काम करने लगे, तो क्या मैनेजमेंट उसे स्वीकार करेगा?
लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर की तस्वीर
एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर अपनी शर्टलेस पिक्चर को शेयर कर लिखा ‘यह एक तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयर एशिया संस्कृति से प्यार है कि मैं मालिश करवाते हुए प्रबंधन के साथ बैठक कर सकता हूं। हम प्रगति कर रहे हैं और आने वाले दिन रोमांचक होंगे। टोनी फर्नांडिस ने लिंक्डइन पर लिखा कि हमने जो बनाया है, उस पर हमें गर्व है।‘ इसके बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट सुर्खियां बटोरने लगी।
कमेंट में लोगों ने भी शर्टलेस तस्वीर की शेयर
एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज द्वारा लिंक्डइन पर यह पोस्ट 16 अक्टूबर को शेयर किया गया। इस पोस्ट पर लगातार लाइक आ रहे हैं और ढेरों कमेंट्स भी आ चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में टोनी को ट्रोल करते हुए अपनी शर्टलेस तस्वीर भी शेयर कर दी है। टोनी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसपर मीम बना कर टोनी फर्नांडिस का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं कई गई लोग इसे एक्स पर रिपोस्ट भी कर रहे हैं। बता दें कि लोग इसपर कॉमेंट्स करते नहीं थक रहे।
लोगों ने पद से हटाने की कर दी मांग
कई यूजर ने टोनी फर्नांडीज के पोस्ट पर नाराजगी जताई, तो कुछ ने उनका समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा एक व्यक्ति, जो सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी का CEO है, शर्टलेस होकर मालिश कराते हुए मैनेटमेंट की मीटिंग लेता है। यह कहीं से भी सही नहीं है। इस व्यक्ति को पद से हटा देना चाहिए। एक दूसरे यूजर ने मजाक उड़ाया उड़ाते हुए कहा मैंने एक मैनेटमेंट मीटिंग के दौरान अपनी शर्ट उतार दी और मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। एक और यूजर ने लिखा लिंक्डइन पर मेरी पसंदीदा पोस्ट। मैं आपके दैनिक जीवन के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हूं।
पॉजिटिव और नेगेटिव कॉमेंट्स
मेटा में काम कर चुकीं रेबेका नाडिलो ने कमेंट किया है, यह देखते हुए कि आप बॉस हैं, मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी की महिलाएं इस संदर्भ में सहज या सुरक्षित महसूस करेंगी। वहीं, केली ट्रूसडेल ने लिखा है, ये नॉन प्रोफेशनल्स टाइप हरकत है। वहीं, किसी और ने लिखा है, मैं शरीर की positivity movement में बदलाव का एजेंट बनने के लिए इस बहादुर आदमी की सराहना करता हूं। हमें अपने शारीरिक आकारों के लिए खुश रहना चाहिए! यूजर के कहने मतलब था कि फर्नांडीज ने अपने बॉडी की परवाह किए बिना शर्टलेस होने का जो साहस दिखाया है, वो काबीले तारीफ है। शर्टलेस होने के लिए सिक्स पैक होना ही जरूरी नहीं है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि फर्नांडिस इस तरह कपड़े पहनकर कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
READ ALSO : मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया गिफ्ट, 28 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा