Home » Air India emergency landing: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया

Air India emergency landing: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया

विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। विमान की तकनीकी समस्या को लेकर इंजीनियरिंग टीम जांच में जुटी है।

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI180, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही थी, को मंगलवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता में आपात रूप से उतारा गया। विमान में तकनीकी खराबी बाएं इंजन में पाई गई, जिसके चलते नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कोलकाता एयरपोर्ट) पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।

फ्लाइट AI180 में तकनीकी समस्या के चलते देरी, सुबह 5:20 बजे यात्रियों को उतारा गया

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट AI180 अपने तय समय अनुसार रात 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची, लेकिन विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी का पता चलते ही टेकऑफ में देरी हुई। लगभग सुबह 5:20 बजे, फ्लाइट के कैप्टन ने उड़ान सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यात्रियों को विमान से उतरने का निर्देश दिया।

सभी यात्री सुरक्षित, तकनीकी टीम कर रही जांच

एयर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। विमान की तकनीकी समस्या को लेकर इंजीनियरिंग टीम जांच में जुटी है। हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी या घायल होने की सूचना नहीं है।

पिछले हादसों के बाद एयर इंडिया पर बढ़ी निगरानी

गौरतलब है कि हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया था। इस घटना के बाद से ही एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खराबियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

अहमदाबाद हादसे की जांच में मिला ब्लैक बॉक्स

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रही टीम को हाल ही में ब्लैक बॉक्स यानी कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) मिल चुका है। इससे दुर्घटना के कारणों की सटीक जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। जांच एजेंसियां फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और CVR की सहायता से तकनीकी और मानवीय त्रुटियों की जांच कर रही हैं।

Read Also: RANCHI FLIGHT NEWS: रांची आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली किया गया डायवर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles