Home » Air India New Logo: एयर इंडिया ने अपना नया लोगो और डिजाइन जारी किया, नाम है- द विस्टा

Air India New Logo: एयर इंडिया ने अपना नया लोगो और डिजाइन जारी किया, नाम है- द विस्टा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने गुरुवार को अपना नया लोगो (Air India New Logo )लॉन्च कर दिया है। एयरलाइन ने अपने लोगो में लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को शामिल किया है। बता दें कि अरबों डॉलर की डील में 470 नए विमानों की ऐतिहासिक खरीद के साथ एयर इंडिया अपने बेड़े को बदलने की प्लानिंग कर रही है।

क्या है कंपनी के लोगो (LOGO) का नाम?

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन पिछले 15 महीने से नए लोगो पर काम कर रहा था। कंपनी ने अपने नए लोगो को ‘द विस्टा’ नाम दिया है। टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगो लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि एयरलाइन का नया लोगो ‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है। एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत का भी खुलासा किया।

जानें एयर इंडिया के नए रंगरूप और डिजाइन के बारे में

एयर इंडिया ने अपने नए विमान में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न भी शामिल किया है। एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान बनाने के लिए कंपनी ने ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचरब्रांड के साथ साझेदारी में डिजाइन किया है।

कब से दिखेगा नया लोगो?

एयर इंडिया ने कहा कि नया लोगो यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान दिखाई देना शुरू हो जाएगा। कंपनी सबसे पहले A350 विमान पर अपना नया डिस्प्ले करेगी।

एयर इंडिया खरीद रहा नए विमान

एयर इंडिया अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल करने जा रहा है। इसके तहत एयर इंडिया लगभग 70 अरब डॉलर के सौदे में एयरबस और बोइंग से 470 नए विमानों को खरीद रहा है। इन विमानों की डिलीवरी इस वर्ष नवम्बर से शुरू भी हो जाएगी।

एयर इंडिया ने खरीद समझौते पर इस साल जून में पेरिस एयर शो के दौरान हस्ताक्षर किए थे। नए विमानों में 34 A350-1000, छह A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी विमान शामिल है। इसके अलावा 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी विमान शामिल है।

READ ALSO : Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो, जानें और क्या कहा?

नई वेबसाइट और एप लांच

एयर इंडिया ने नए लोगो के साथ एयरलाइन की नई वेबसाइट और मोबाइल एप भी लांच किया है। एयर इंडिया ने 5,000 से अधिक लोगों को नई जॉब में शामिल किया है। जिनमें 3,200 केबिन क्रू और लगभग 1,000 कॉकपिट क्रू शामिल है।

Related Articles