Home » Air India की पायल’ ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- ब्वॉयफ्रेंड नॉनवेज खाने से रोकता था

Air India की पायल’ ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- ब्वॉयफ्रेंड नॉनवेज खाने से रोकता था

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : मुंबई में एयर इंडिया की एक महिला पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने महिला के कथित ब्वॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आऱोप में हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला पायलट का साथी उसे अकसर पब्लिकली अपमानित करता था। उसके मांसाहारी भोजन पर भी रोक लगाता था।

क्या है मामला

मामला मुंबई के अंधेरी का है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोमवार, 25 नवंबर को 25 साल की सृष्टि तुली अपने रेंटेड हाउस में मृत पाई गई। प्राथमिक जांच के बाद सृष्टि के कथित ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया गया है। पंडित पर सृष्टि को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। पंडित काफी समय से पायलट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक पास नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, वह अधिकतर सृष्टि के घर आया-जाया करता था।

फोन कर ब्वॉयफ्रेंड को बताया, आत्महत्या के बारे में

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सृष्टि ने पंडित को फोन पर आत्महत्या करने की बात कही थी। इसके बाद पंडित सृष्टि के घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद पंडित ने चाभी बनाने वाले को लाकर दरवाजा खोला और देखा तो सृष्टि बेहोश हालत में पड़ी हुई थी। पंडित तुरंत उसे लेकर पास के हॉस्पिटल में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला पायलट को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और सृष्टि के परिजनों की दी गई।

दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी

मामले में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि दोनों की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी, जब कमर्शियल पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग चल रही थी। इसके बाद सृष्टि की एयर इंडिया में जॉब हो गई और जून 2023 में वो मुंबई शिफ्ट हो गईं। उसके बाद आरोपी पंडित भी मुंबई शिफ्ट हो गया।

सीएम योगी ने सृष्टि को किया था सम्मानित

एफआईआर के अनुसार, सृष्टि का परिवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। सृष्टि के चाचा विवेक कुमार ने बताया कि आदित्य अक्सर सृष्टि को अपमानित करता था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। घटना वाले दिन सृष्टि ने मां से फोन पर बात की थी, लेकिन किसी तरह की चिंता में नहीं दिखी। जरूर बाद में झगड़े के बाद ही उसकी मौत हुई। आगे उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन परिवार को संदेह है कि आदित्य ने कोई नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। सृष्टि को गोरखपुर से महिला पायलट बनने के बाद सीएम योगी ने सम्मानित किया था।

आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने बताया कि सृष्टि के परिवार की शिकायत पर उनके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आगे उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
बकौल पुलिस अफसर पोस्टमार्टम में मौत का कारण आत्महत्या है। इसके अलावा सृष्टि के फोन को फॉरेंसिक लैब भेजकर जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों, दोस्त और रूममेट के बयान भी लिए गए हैं।

सेना के परिवार से थी मृतका

बता दें कि 27 नवंबर को सृष्टि को गोरखपुर में सृष्टि का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सृष्टि तुली एक सैनिक परिवार से थी। उसके दादा नरेंद्र तुली 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। वहीं उसके चाचा भी भारतीय सेना में कार्यरत थे।

Read Also- Hemant Soren : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले VVIP मेहमानों की आ गई पूरी List : जानिए खास इंतजाम

Related Articles