Home » वायु प्रदूषण से गोविंदपुर की जनता बेहाल, टाटा पावर की चिमनी रात में उगलने लगी धूल

वायु प्रदूषण से गोविंदपुर की जनता बेहाल, टाटा पावर की चिमनी रात में उगलने लगी धूल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Air Pollution: छोटा गोविंदपुर और आसपास का क्षेत्र आजकल वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण की समस्या झेल रहा है। पूरे जमशेदपुर को बिजली देने वाली कंपनी टाटा पावर द्वारा गोविंदपुर व आसपास के क्षेत्र में वायु एवं जल प्रदूषण फैलाया जा रहा है। अचानक कंपनी की चिमनियों से ज्यादा डस्ट किसी षड्यंत्र के तहत निकाला जा रहा है। 9 अप्रैल को संध्या 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक बहुत ज्यादा डस्ट छोड़ गया, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। इसके साथ ही सड़क पर विजिबिलिटी भी एकदम कम हो गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को अचानक बहुत से लोगों ने फोन से और वीडियो भेज कर यह जानकारी दी कि टाटा पावर की चिमनियां डस्ट उगल रही हैं, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 6 माह पूर्व भी इस तरह की घटना हुई थी। टाटा पावर द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह फ्लाई ऐश फेंक कर वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल स्रोतों को भी खत्म किया जा रहा है।

हजारों ट्रिप फ्लाई ऐश गोविंदपुर में फेंका गया है। बहुत बार इसको लेकर उच्चस्तर तक भी शिकायतें की गईं, मगर कुछ सटीक उपाय नहीं निकल रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की मांग की गई थी। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के बाद इन सब समस्याओं को लेकर एक आंदोलन की योजना गोविंदपुर की जनता बना रही है।

 

Read also:- Monsoon 2024 : भीषण गर्मी के बीच मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए इस बार कितनी होगी बारिश

Related Articles