Patna: राजनीति और ग्लैमर की दुनिया एक बार फिर साथ आई है। बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और पूर्व विधायक सुनील पांडेय की बहू ऐश्वर्या राज को ‘मिसेज बिहार 2025’ का ताज पहनाया गया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में बिहार में विवाहित महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी। विजेता बनने के बाद ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
“From dreams to reality – your girl is now Mrs Bihar 2025!”
उन्होंने अपने परिवार और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,
“This crown is for every woman who dares to dream.”
कौन हैं मिसेज बिहार 2025 बनीं ऐश्वर्या राज?
राजनीति और फैशन का संगम ऐश्वर्या राज न सिर्फ एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बल्कि अब एक ब्यूटी पेजेंट विजेता भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह अपने ब्यूटी, फैशन, ट्रैवल और मदरहुड से जुड़ी पोस्ट के लिए जानी जाती हैं।
कभी मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखने वाली ऐश्वर्या ने शादी और बेटे के जन्म के बाद अपने सपनों को विराम दे दिया था। लेकिन अब पति विधायक विशाल प्रशांत के प्रोत्साहन से उन्होंने फिर से अपने सपनों को उड़ान दी है। उन्होंने कहा, “अब मैं फिर से अपने अधूरे सपनों को पूरा कर रही हूं।”
वायरल हो रही हैं जीत की तस्वीरें और वीडियो
तारारी (बिहार) के विधायक विशाल प्रशांत के साथ अक्सर राजनीतिक रैलियों में दिखने वाली ऐश्वर्या की जीत के पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनके ससुर नरेंद्र कुमार उर्फ सुनील पांडेय, जो कि पिरो और तारारी से चार बार विधायक रह चुके हैं, भी इस उपलब्धि से खुश नजर आए।
क्या है मिसेज बिहार प्रतियोगिता?
Mrs Bihar Pageant एक ऐसा मंच है जहां शादीशुदा, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं भाग ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्र सीमा 21 से 55 साल है और इसमें भाग लेने के लिए किसी तरह की हाइट या वज़न की बाध्यता नहीं है।
हर महिला को पहचान देने की कोशिश
आयोजकों का कहना है कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और उनकी पहचान को मनाने का मौका देना है।