हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : All India Steel Medical Officers Conference (AISMOC): झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में लगातार सुविधाएं बढ़ रही है। अब बहुत जल्द ही यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी है। वहीं, इससे पूर्व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक से चार फरवरी तक ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कांफ्रेंस (एआईएसएमओसी) के 43वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी बुधवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ. सुधीर राय ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी।
शुरू हुई AISMOC कार्यशाला
जीएम डॉ. सुधीर राय ने कहा कि एक फरवरी को कार्यशाला रखा गया है। जबकि कांफ्रेंस का विधिवत उद्घाटन तीन फरवरी को टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कार्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई प्रेक्षागृह में करेंगे। डॉ. सुधीर राय ने कहा कि कांफ्रेंस में इस बार का थीम-स्वास्थ्य देखभाल में सस्टेनेबिलिटी और आगे की राह रखा गया है। कांफ्रेंस में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी।
530 प्रतिनिधियों ने कराया पंजीकरण
सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर के कुल 530 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें टीएमएच, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हास्पिटल (एमटीएमएच) और मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज (एमटीएमसी) और टाटा स्टील के अन्य मेडिकल सर्विस डिवीजनों के 456 मेडिकल डाक्टर शामिल हैं। भिलाई, राउरकेला, बोकारो, विजाग, बर्नपुर, दुर्गापुर सहित देश भर के अन्य स्टील अस्पतालों के लगभग 74 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
AISMOC : मुख्य वक्ता होंगे ये डॉक्टर्स
मुख्य वक्ताओं के रूप में बेंगलुरु के डा. अनुप रावूल, वेल्लोर सीएमसी के डा. सुकेश नायर व मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल के डा. संजय पांडे शामिल होंगे। वहीं, सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर कोलकाता टीएमसीके निदेशक डा. पी. अरुण व एयर मार्शल (डा.) राजन चौधरी व्याख्यान देंगे। इसके साथ ही कांफ्रेंस में रोबोटिक सर्जरी, कोविड का साइड इफेक्ट, एबीजी मशीन सहित पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी।
TMH में Robotic Surgery शुरू करने पर चल रहा काम
मीडिया को जानकारी देते हुए डा. सुधीर राय ने यह भी कहा कि टीएमएच अस्पताल में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की योजना है, जिसपर काम चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। संवाददाता सम्मेलन में डा. विनिता सिंह, डा. ममता रथ व डा. मीनाक्षी मिश्रा उपस्थित थी।
READ ALSO : सूरत हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा, जानिए देश में अब कितने इंटरनेशनल एयरपोर्ट