एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्टर अजय देवगन इन दिनों जहां ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उन्होंने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार अजय देवगन, अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘आज़ाद’ में एक दमदार भूमिका निभाते नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भतीजे अमान देवगन का बॉलीवुड डेब्यू भी होगा। फिल्म 2025 के जनवरी में रिलीज कि जाएगी। इसका टीजर इस दीवाली पर बड़े पर्दे पर जारी किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘आज़ाद’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म के टाइटल और स्टारकास्ट का खुलासा किया है। इस पोस्टर में एक शख्स को घोड़े पर सवार दिखाया गया है, जिसका चेहरा घोड़े की अयाल के पीछे छिपा हुआ है। कैप्शन में लिखा, “अजय देवगन, अमान देवगन और राशा थडानी की फिल्म का टाइटल ‘आज़ाद’ है। इसका टीजर इस दीवाली और फिल्म की रिलीज जनवरी 2025 में होगी।”
दिवाली पार्टी में रेड लहंगे में छाईं राशा थडानी
अभिषेक कपूर की इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में जहां अजय एक खास भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं राशा और अमान जैसे नए चेहरों का बॉलीवुड में आगाज देखने को मिलेगा। राशा, मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी हैं। हाल ही में डायरेक्टर अभिषेक कपूर और अमान देवगन के साथ रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में रक्षा नजर आईं थी। पार्टी में राशा ने रेड लहंगा पहना, जबकि अमान ने आइवरी कलर का कुर्ता सेट पहना था। दोनों का यह पारंपरिक अंदाज़ काफी चर्चा में रहा।
अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी अपनी पहली फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल के महीनों में उन्हें राशा के साथ कई मौकों पर देखा गया है, जिससे उनकी अच्छी बॉन्डिंग की झलक भी मिलती है। फिल्म की कास्टिंग और पोस्टर को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज़ाद एक ग्रैंड एक्शन-एडवेंचर होगी, जो डकैतों और उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी।
फिल्म की अन्य स्टार कास्ट में डायना पेंटी भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जिससे इसके भव्य और एक्शन-पैक्ड होने की संभावना बढ़ जाती है।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
आज़ाद के साथ-साथ अजय देवगन जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म नाम में भी दिखाई देंगे, जो 22 नवंबर को रिलीज होगी। सिंघम अगेन के बाद आज़ाद और नाम जैसी फिल्मों से अजय देवगन अपने फैंस को एक्शन और थ्रिलर का तगड़ा डोज देने वाले हैं। आज़ाद में जहां अजय का दमदार किरदार दिखेगा, वहीं राशा और अमान का डेब्यू इसे और भी खास बना देगा। दर्शक इस दीवाली पर आने वाले टीज़र और फिल्म की जनवरी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

														
