पॉलिटिकल डेस्क: Akash Anand News: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। करीब 47 दिन पहले आकाश को मायावती ने ही हटा दिया था। दोबारा उत्तराधिकारी घोषित करने के साथ ही आकाश को दोबारा बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया गया है। अब आकाश आनंद जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यभार संभालेंगे।
Akash Anand News: बैठक में मौजूद थे वरीय नेता
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बहुजन समाज पार्टी की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद और उनके भाई आनंद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में आकाश आनंद को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय संजोयक बनाया गया।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड उपचुनाव लड़ेगी बसपा
वहीं इस बैठक में फैसला लिया गया है कि बसपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले उपचुनावों में हिस्सा लेगी। इस बैठक में पहुंचते ही आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो और अपनी बुआ मायावती के पैर छुए। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके सिर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद भी दिया।
आकाश आनंद के सिर पर मायावती ने रखा हाथ
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज एक बड़ा राजनीतिक फ़ैसला ले लिया है। जिसमें मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। वहीं लखनऊ में बसपा कि बैठक में जिस अन्दाज़ में मायावती ने आकाश आनंद के सिर पर हाथ रखा, उससे इस बात के क़यास सुबह ही लगने लगे थे कि मायावती आकाश आनंद कि वापसी का फ़ैसला ले सकती हैं।
बीएसपी के स्टार प्रचारक रहे हैं आकाश आनंद
इससे पहले शनिवार को आकाश आनंद को उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक बनाया गया। वहीं पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। बसपा ने इसके लिए अपने 13 स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की, जिसमें पहले नंबर पर बसपा मुखिया मायावती का नाम है और दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है।
Akash Anand News : राजनीति की मुख्य धारा में हुई जबरदस्त एंट्री
आकाश को स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद से ही अंदाजा लग गया था कि आकाश आनंद की राजनीति में एक बार फिर एंट्री हो गई है। बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के लिए राम जी गौतम हैं, जबकि पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनिवाल हैं। साथ ही उत्तराखंड कि दो और पंजाब की एक विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं।
नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से शुरू हुआ था आकाश का सफर
वहीं अगर राजनीति की बात करे तो आकाश आनंद की शुरुआत नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हुई थी। जहां मायावती के संगठन को खड़ा करने और चुनाव प्रचार करने के लिए आकाश आनंद को पहले नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया और इसके बाद 10 दिसंबर 2023 को उन्हें मायावती ने अपना उत्तराधिकारी बना दिया था। साथ ही आकाश ने सक्रिय राजनीति शुरू की और लोकसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच 7 मई 2024 को मायावती में आकाश आनंद को ना सिर्फ़ नेशनल कॉर्डिनेटर के पद से, बल्कि उत्तराधिकारी के पद से भी हटा दिया। वहीं उन्हें राजनीतिक तौर पर अपरिपक्व बता दिया था।