Home » 18वीं लोकसभा में अखिलेश यादव का पहला भाषण, ओम बिरला को निष्पक्षता की दिलाई याद 

18वीं लोकसभा में अखिलेश यादव का पहला भाषण, ओम बिरला को निष्पक्षता की दिलाई याद 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: Akhilesh Yadav Lok Sabha Speech: 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष ओम बिरला के बनने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बधाई दी। 18वीं लोकसभा के पहले भाषण में सांसद अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं जिस सदन को छोड़ कर आया हूं। उस सदन की कुर्सी बहुत बड़ी है। मुझे उम्मीद आप विपक्ष का सम्मान करेंगे और सभी अपनी बात रखने का मौका देंगे।

Akhilesh Yadav Lok Sabha Speech:किसी जनप्रतिनिधि की आवाज ना दबाई जाये- अखिलेश

18वीं लोकसभा का अध्यक्ष ओम बिरला के बनने पर अखिलेश ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में आप सभी को बराबरी का मौका देंगे। निष्पक्षता से इस पद की महान जिम्मेदारी है। किसी जनप्रतिनिधि की आवाज ना दबायी जाये। हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे, निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है, किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए।

Akhilesh Yadav Lok Sabha Speech:सत्ता पक्ष पर भी लगाये लगाम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पद पर आप विराजमान है, उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी है। सभी दल के हर सांसद को बराबरी का मौका देना चाहिए। 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष ओम बिरला से अखिलेश ने उनसे अपील कि वे सिर्फ अंकुश विपक्ष पर ही नहीं, सत्ता पक्ष पर भी लगाये। सदस्यों के निष्कासन से सदन की गरिमा को कई ठेस नहीं पहुंचे। उन्होंने ओम बिरला को आप लोकतंत्र के मंदिर के न्यायाधीश है। अपने सदस्यों की ओर से बधाई दी।

Related Articles