Home » अक्षय तृतीया 10 मई को, जाने क्यों इस दिन को खरीदारी व अन्य कार्यों के लिए माना जाता है शुभ

अक्षय तृतीया 10 मई को, जाने क्यों इस दिन को खरीदारी व अन्य कार्यों के लिए माना जाता है शुभ

by Rakesh Pandey
Akshay Tritiya 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अति शुभ होती है और इसे अक्षय तृतीया कहते हैं। (Akshay Tritiya 2024) अक्षय का अर्थ कभी समाप्त नहीं होने वाला। मान्यता है कि अक्षय तृतीया का सौभाग्य और शुभ फल कभी समाप्त नहीं होते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई को है। इस दिन देश भर में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन सोना और अन्य मूल्यावान धातु खरीदना बहुत शुभ माना गया है।

अक्षय तृतीया मुहूर्त (Akshay Tritiya 2024)

वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 10 मई 2024 को प्रातः 4:17 बजे प्रारंभ होगी। वहीं, यह तिथि 11 मई को 02:50 बजे समाप्त होगी। ऐसे में अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 5.33 बजे से दोपहर 12.18 बजे तक रहेगा।

अक्षय तृतीया का महत्व

वर्तमान ‘कल्प’ में मां पार्वती ने इस तिथि को बनाया और अपनी शक्ति प्रदान करके फलित कर दिया। धर्मराज को इस तिथि का महत्व समझाते हुए माता पार्वती कहती हैं कि कोई भी स्त्री, जो किसी भी तरह का सुख चाहती है उसे यह व्रत करते हुए नमक का पूरी तरह से त्याग करना चाहिए। स्वयं में भी यही व्रत करके मैं भगवान शिव के साथ आनंदित रहती हूं।

विवाह योग्य कन्याओं को भी उत्तम वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करना चाहिए। जिनको संतान नहीं हो रही हो, वे स्त्रियां भी इस व्रत करके संतान सुख प्राप्त कर सकती हैं। अक्षय तृतीया का स्वयं सिद्ध मुहूर्त के रूप में भी बड़ा महत्व है। बिना पंचांग देखे भी इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह,गृह प्रवेश, घर, भूखंड या वाहन आदि की खरीदारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।

इस दिन मांगलिक कार्य करें

शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। ये दिन सभी तरह के मांगलिक कार्यों जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नया काम शुरू करने, आभूषण खरीदने, गाड़ी खरीदने के लिए शुभ और फलदायी होता है। अक्षय तृतीया पर सूर्य और चंद्रमा उच्च राशि में रहते हैं। मान्ताओं अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है, उसमें बरकत होती है। यानी इस दिन जो भी अच्छा काम करेंगे उसका फल कभी समाप्त नहीं होगा।

READ ALSO: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 13 मई को होगी सुनवाई

Related Articles