लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी था, जहां दिन के समय तेज धूप और बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, रात में ठंडक में भी कमी आ रही थी, लेकिन अब मौसम के बदलने का वक्त आ गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने यूपी के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज चल सकतीं हैं तेज हवाएं
12 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, 13 मार्च से बारिश की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी यूपी में 13 मार्च को बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवा चल सकती है।
14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 14 मार्च को तेज हवा का असर नहीं देखने को मिलेगा। 15 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 16 और 17 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 12 मार्च को न्यूनतम तापमान 16℃ और अधिकतम तापमान 32.3℃ दर्ज किया गया है। लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 21℃ और झांसी में अधिकतम तापमान 38.6℃ रिकॉर्ड किया गया है।