अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार फैक्ट्री (Aligarh Crime) का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान 30 तैयार और अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं। तीन शातिर असलहा तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है।
यह कार्रवाई क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में की गई, जहां काफी समय से गुप्त रूप से अवैध हथियारों का निर्माण चल रहा था। पुलिस को इस बारे में इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ के साथ मिलकर फैक्ट्री पर छापा मारा गया।
फैक्ट्री से मिला भारी मात्रा में अवैध असलहा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 30 बने और अधबने तमंचे, असलहा बनाने के उपकरण, और कुछ कच्चा माल बरामद किया है। मौके से गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
Aligarh Crime : जांच में जुटी पुलिस, नेटवर्क की तलाश जारी
अलीगढ़ पुलिस और एसटीएफ की टीम इस पूरे अवैध असलहा तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह संभावित रूप से विभिन्न जिलों में हथियारों की सप्लाई में शामिल हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों की तलाश भी जारी है।
कानून-व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई
अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री से राज्य में आपराधिक घटनाओं (Aligarh Crime) की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

