गोरखपुर : 17 से 24 दिसंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश संयुक्त छात्रावास और नावेल्टी कश्मीर के बीच खेला जाएगा। दो बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कश्मीर की टीम रविवार की देर रात गोरखपुर पहुंच गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश एवं अन्य टीमें सोमवार और मंगलवार तक पहुंच जाएंगी।
गौरतलब है कि गोरखपुर अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी दूसरी बार कर रहा है। 2018 में भी यह प्रतियोगिता गोरखपुर में सफलता पूर्वक आयोजित हो चुकी है। इस बार के आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर खेल विभाग की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं। फुटबॉल के मानकों के अनुसार गोलपोस्ट और मैदान को तैयार करने के ग्राउंड स्टाफ लगातार काम करने में जुटे हुए हैं।
आज तय होगा मुख्य अतिथि का नाम
हालांकि, प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन सत्र के लिए मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के नाम अभी तय नहीं किए जा सके हैं। दरअसल, 16 दिसंबर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीत सत्र शुरू हो रहा है। खेल विभाग की कोशिश मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के किसी मंत्री को बुलाने की है। उद्घाटन और समापन समारोह के अतिथियों के नाम आज शाम तय होंगे।
विजेता को मिलेगा 2 लाख रुपये की इनामी राशि
प्रतियोगिता में सीआरपीएफ जालंधर, नावेल्टी कश्मीर, कम्बाइंड हॉस्टल यूपी, बीएसएफ सिलीगुड़ी, लुका सॉकर केरल, मां कामाख्या स्पोर्टिंग बक्सर, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, पंजाब पुलिस, एफसीआई दिल्ली, उत्तराखंड एकादश, सहारा फुटबॉल क्लब, केरल पुलिस की टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को दो भागों में बांटा गया है। प्रतियोगिता की विजेता को 2 लाख, उपविजेता को 1 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाहर से आ रही टीमों का स्वागत करने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। उद्घाटन और समापन सत्र के मुख्य अतिथि का नाम भी आज तय हो जाएगा।
- आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी
Read Also- IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights : गाबा टेस्ट में बारिश बनी खलनायक, लंच ब्रेक के बाद खेल रद्द