गोरखपुर : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया प्राइजमनी (पुरुष) फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल में सीआरपीएफ जालंधर ने केरल पुलिस को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, उत्तर प्रदेश एकादश ने मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर, बिहार को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केरल पुलिस और सीआरपीएफ जालंधर दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों ही टीमों के मजबूत डिफेंस के कारण पहले हाफ में तमाम कोशिशों के बाद भी कोई गोल नहीं हो सका। अंततः पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर शून्य रहा। दूसरे हाफ में भी सीआरपीएफ जालंधर और केरल पुलिस की टीमें गोल करने के लिए जूझती रहीं। मैच के 52वें मिनट में सीआरपीएफ जालंधर के पी. डरलांग ने केरल के डिफेंस को भेदते हुए दर्शनीय गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों ही टीमें गोल की कोशिश करती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिए उत्तर प्रदेश एकादश और मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर, बिहार के बीच मैच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया। यूपी ने छोटे-छोटे पास से बिहार पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप राधा रमन ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही। मैच के 42वें मिनट में बिहार के ओम नारायण ने शानदार गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में 68 वें मिनट में उत्तर प्रदेश के मो. तारिक ने शानदार गोल कर यूपी का स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी। अंतत: यूपी ने 2-1 से यह मैच जीत लिया।
विजेता को दो व उपविजेता को एक लाख पुरस्कार
मुख्य अतिथि सांसद रविकिशन शुक्ल ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 2 लाख रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाने वाली उत्तर प्रदेश एकादश की टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
पदक के लक्ष्य के साथ करें तैयारी : रवि किशन
रविकिशन ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने भी उत्तर प्रदेश में खेलों को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। हर जिले में फुटबॉल स्टेडियम की मांग संसद में रखूंगा। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ओलंपिक व अन्य खेलों में पदक के लक्ष्य के साथ तैयारी करें।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह और धर्मवीर सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ‘आगू’, जिला फुटबॉल संघ के सचिव हमजा खान, एनईआर के सहायक क्रीड़ाधिकारी चंद्र विजय सिंह, मुश्ताक अली आदि मौजूद रहे।
Read Also- अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल चैंपियनशिप : UP और Kashmir के बीच कल होगा मुकाबला