जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को अधिग्रहित किया गया है। इसे देखते हुए को-ऑपरेटिव कॉलेज ने बीकॉम और एमकॉम समेत यूजी व पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने का फैसला लिया है। कॉलेज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कॉलेज परिसर को 16 नवंबर तक अधिग्रहित कर लिया है। इसकी वजह से स्नातक व स्नातकोत्तर की सभी कक्षाएं 16 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केंद्र और प्रशिक्षण स्थल के रूप में परिसर का उपयोग किया जाएगा। अतः ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह निलंबित रहेंगी। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूटीन के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। विभागाध्यक्षों और शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक कक्षा से एक दिन पूर्व वाट्सएप ग्रुप में गूगल मीट या जूम लिंक साझा करें।
प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए हमने पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था की है।” कॉलेज में करीब 1,500 बी.कॉम और 200 एम. कॉम के छात्र पढ़ते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या जताई। कॉलेज ने सभी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति, असाइनमेंट और मूल्यांकन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 17 नवंबर से ऑफलाइन कक्षाएं पुनः शुरू होंगी। मालूम हो कि कॉलेज में करीब 8 हजार से अधिक छात्र नामांकित हैं, जिनकी पढ़ाई करीब 18 दिन प्रभावित होगी।
पीजी ब्लॉक में रह रहे सुरक्षाकर्मी
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर कॉलेज के पीजी ब्लॉक को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया हैं। इसी ब्लॉक में सबसे अधिक शैक्षणिक कार्य संचालित होते हैं। यहां अभी सुरक्षाकर्मी रह रहे हैं। इसके लिए पीजी ब्लॉक के सभी कमरों से डेस्क-बेंच को बाहर कर दिया गया है। इसकी वजह से दीपावली व छठ पूजा के बाद गुरुवार को जब कॉलेज खुला तो पीजी के कई छात्र पीजी ब्लॉक पहुंच गए, लेकिन वहां सुरक्षा कर्मियों के सूखते कपड़ों को देखकर लौट गए। हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था। लेकिन अवकाश होने की वजह से कई छात्रों तक सूचनाएं पहुंच नहीं सकी हैं। इसकी वजह से छात्रों को परेशान होना पड़ा।
Read Also: Jamshedpur Murder : भुइयांडीह में जुए के विवाद में हुई थी दीपक विभार की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


