रांची : झारखंड में अपराध और गैंगवार की घटनाओं के बीच अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए पप्पू यादव से कहा, “इस बार आपको तय करना होगा कि सुधरना है या ‘रेस्ट इन पीस’ होकर मानेंगे।”
सोशल मीडिया पर धमकी का खुलासा
फेसबुक पोस्ट में मयंक ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव खुद को धमकी दिलवाकर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मयंक ने यह भी चेतावनी दी कि यदि पप्पू यादव ने समय रहते लॉरेंस बिश्नोई से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
गिरोह ने दी सफाई
अमन साहू गिरोह के सदस्य ने अपने बयान में यह भी कहा कि उनकी पप्पू यादव से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग “दियारा बिहार” का कोई स्थानीय समूह नहीं है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय संगठन है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस धमकी के बाद पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। यह मामला झारखंड और बिहार में बढ़ते गैंगवार और अपराधियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है।
बढ़ते अपराध पर सवाल
झारखंड में सक्रिय अमन साहू गिरोह और लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को लेकर पहले से ही पुलिस की नजर है। इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read Also : Palamu Road Accident : हाइवा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, सड़क जाम व बवाल