नई दिल्ली : Amarnath Yatra: तीर्थयात्रा के प्रति बढ़ती आस्था का इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा अपने एक नए आयाम को छू रही है। पिछले 17 दिनों में अब तक अमरनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 3,09,957 तक पहुंच गया है। यदि ऐसे ही श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार रही तो यह संख्या और भी अधिक बढ़ने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा अभी जारी है।
Amarnath Yatra: पिछले वर्ष इतने श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
पिछले वर्ष 21 दिन में 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे। वही 17 दिन की अवधि के हिसाब से देखा जाए तो बाबा अमरनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख थी। पिछले वर्ष कुल साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस बार यह संख्या अपने 17 वें दिन 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
Amarnath Yatra: 19 अगस्त को संपन्न होगी यात्रा
कुल 52 दिनों की यह यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी, जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। अभी यात्रा खत्म होने में अभी एक महीने से अधिक की अवधि बाकी है। तीर्थयात्रियों का जत्था बारी-बारी से अमरनाथ गुफा पहुंच रहा है और लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। सिलसिला चल रहा है।
Read Also-अब तक दो लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन