जमशेदपुर (झारखंड) : JEE Main 2025 के परिणाम में जमशेदपुर के दो विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। हलुदबनी निवासी उज्ज्वल आदित्य को ऑल इंडिया रैंक (AIR) 390 और सोनारी निवासी ध्रुव एच वरदारिया को AIR 951 प्राप्त हुआ है। दोनों छात्रों ने यह सफलता नारायणा कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन प्राप्त कर हासिल की है।
सटीक रणनीति और सात घंटे पढ़ाई से मुमकिन है सफलता : उज्ज्वल आदित्य
गायत्री शिक्षा निकेतन के छात्र उज्ज्वल आदित्य ने JEE Main में पूरे शहर में प्रथम स्थान हासिल किया है। उज्ज्वल ने दसवीं की परीक्षा लॉयोला स्कूल से उत्तीर्ण की थी। उनके पिता नागेश्वर प्रसाद राय रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उज्ज्वल ने बताया, “मैंने रोज़ाना 5 से 7 घंटे की पढ़ाई की, लेकिन हर घंटे का लक्ष्य स्पष्ट था। बोर्ड परीक्षा के साथ JEE की तैयारी चुनौतीपूर्ण रही, पर परिणाम उम्मीद के अनुरूप आया। अब मेरा पूरा फोकस JEE Advanced पर है।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नारायणा संस्थान के शिक्षकों को दिया।
निरंतरता और अनुशासन से मिली सफलता : ध्रुव एच वरदारिया
सोनारी के रहने वाले ध्रुव एच वरदारिया को JEE Main के दूसरे सेशन में AIR 951 प्राप्त हुआ है। वह भी नारायणा आईआईटी कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन ले रहे हैं। उनके पिता हितेश वरदारिया एक शिक्षक हैं और माता गृहिणी हैं। ध्रुव ने कहा, “मेरा सपना IIT से इंजीनियरिंग करना है। JEE Main मेरा पहला कदम था, और इसमें सफलता मिलना बेहद खास है। सफलता का मंत्र है – नियमितता और रोज़ 7 से 8 घंटे की केंद्रित पढ़ाई।” ध्रुव ने यह भी बताया कि वह पहले सेशन में भी शामिल हुए थे, लेकिन अपनी रैंक सुधारने के लिए दूसरे सेशन में दोबारा परीक्षा दी। अब उनकी तैयारी का मुख्य फोकस बोर्ड परीक्षा और JEE Advanced पर है।
टॉपर्स की रणनीति
- रोज़ाना 6–8 घंटे की प्रभावी पढ़ाई।
- फोकस्ड टाइम टेबल और लक्ष्य निर्धारण।
- सटीक मार्गदर्शन और कोचिंग।
- बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के बीच संतुलन।