Home » Bihar News : सिर्फ 90 मिनट में पटना से गया तक का सफर, फोरलेन सड़क तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Bihar News : सिर्फ 90 मिनट में पटना से गया तक का सफर, फोरलेन सड़क तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

पटना गया डोभी सड़क परियोजना की शुरुआत 2010-11 में हुई थी। पहले पटना से गया जाने में 3:30 से 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह दूरी केवल डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी।

by Rakesh Pandey
ambitious-project-patna-gaya-dobhi-road-is-ready-in-patna-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार के रोड सेक्टर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं, जिनमें से एक ‘पटना गया डोभी सड़क परियोजना’ है। यह प्रोजेक्ट कई सालों से लंबित था, लेकिन अब आखिरकार पूरा हो चुका है। इस परियोजना के तहत पटना से गया तक के सफर का समय अब महज 90 मिनट रह जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोरलेन सड़क का उद्घाटन करने के लिए जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे।

पटना से गया तक यात्रा का समय घटेगा

पटना गया डोभी सड़क को पूरा करने में करीब डेढ़ दशक का समय लग गया। 127 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चार लेन में विकसित किया गया है। पहले पटना से गया जाने में 3:30 से 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह दूरी केवल डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह परियोजना मगध क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और झारखंड जाने के रास्ते को भी आसान बनाएगी।

जमीन अधिग्रहण और अन्य बाधाएं

पटना गया डोभी सड़क परियोजना की शुरुआत 2010-11 में हुई थी, जब इसकी Detailed Project Report (DPR) तैयार की गई थी। हालांकि, जमीन अधिग्रहण, फंड की कमी और निर्माण एजेंसी द्वारा बीच में काम छोड़ देने के कारण इस परियोजना को पूरा करने में काफी समय लगा। 2020 में पटना हाईकोर्ट ने इस परियोजना में हस्तक्षेप किया और सख्त आदेश दिए, जिसके बाद इसका निर्माण फिर से शुरू हुआ।

पर्यटकों के लिए वरदान

पटना गया डोभी सड़क परियोजना से बोधगया आने वाले पर्यटकों को बहुत सहूलियत मिलेगी। बोधगया, जो बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है, अब आसानी से पहुंचा जा सकेगा। पहले पर्यटकों को पटना पहुंचने के बाद बोधगया जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह नया मार्ग यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगा।

वित्तीय विवरण और निर्माण

इस प्रोजेक्ट पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें 2000 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च हुए हैं, जबकि बाकी राशि जमीन अधिग्रहण पर खर्च की गई है। तीन चरणों में इस सड़क का निर्माण हुआ है:

पहले पैकेज में 39 किलोमीटर का निर्माण हुआ, जिसकी लागत 650 करोड़ रुपये थी।

दूसरे पैकेज में 44 किलोमीटर का निर्माण हुआ, जिसकी लागत 496 करोड़ रुपये थी।

तीसरे पैकेज में 44 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ, जिसकी लागत 465 करोड़ रुपये थी।

कुल मिलाकर यह परियोजना 1611 करोड़ रुपये की थी, लेकिन इसके कास्ट में वृद्धि हुई है।

बड़ी परियोजना के फायदे

गया विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि यह परियोजना मगध क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इस सड़क के शुरू होने से न केवल बिहार के पर्यटन क्षेत्र को फायदा होगा, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। इसके अलावा, इस परियोजना से बड़े इलाके को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

पटना गया डोभी से जुड़ने वाली प्रमुख सड़कें

पटना गया डोभी सड़क, बिहार की प्रमुख चार सड़क परियोजनाओं से जुड़ने वाली है:

पटना आरा बक्सर एनएच

बिहटा सरमेरा एसएच

गया बिहार शरीफ सड़क

स्वर्णिम चतुर्भुज दिल्ली कोलकाता राजमार्ग

इन सड़कों के जुड़ने से दिल्ली, कोलकाता और झारखंड जाने का रास्ता और भी सुगम हो जाएगा।

नई सड़क और बाईपास

62 किलोमीटर की पुरानी सड़क को चार लेन में बदल दिया गया है, जबकि 65 किलोमीटर में नया भूमि अधिग्रहण करके सड़क बनाई गई है। इसके साथ ही कुल नौ स्थानों पर बाईपास भी बनाए गए हैं, जिससे यातायात और अधिक सुगम हो जाएगा।

Read Also- Delhi High Court decision : TMC सांसद साकेत गोखले को दिल्ली HC से झटका, 50 लाख जुर्माना व माफी का आदेश बरकरार, कैसे होगी वसूली-पढ़ें

Related Articles