Home » CBI Arrested US Most Wanted Criminal : अमेरिका का मोस्ट वांटेड क्रिप्टो एक्सचेंज अपराधी भारत में गिरफ्तार

CBI Arrested US Most Wanted Criminal : अमेरिका का मोस्ट वांटेड क्रिप्टो एक्सचेंज अपराधी भारत में गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और केरल पुलिस ने संयुक्त रूप से अमेरिका के वांछित लिथुआनियाई नागरिक अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्रिप्टो एक्सचेंज Garantex से जुड़े 96 बिलियन डॉलर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव पर रैनसमवेयर, हैकिंग, आतंकवाद और ड्रग तस्करी से जुड़े धन को वैध बनाने का आरोप है। अगर वह अमेरिका में दोषी पाए गए तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

मनी लॉन्ड्रिंग और अपराधों का संचालन

अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव पर आरोप है कि वह क्रिप्टो एक्सचेंज Garantex का मुख्य तकनीकी प्रशासक था, जिसे उसने अपराधों से अर्जित धन को धोने के लिए इस्तेमाल किया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अरबों डॉलर की अवैध क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन हुई। इसके जरिए रैनसमवेयर, हैकिंग, आतंकवाद, ड्रग तस्करी और अन्य अपराधों के लिए धन का वैधीकरण किया गया।

सीक्रेट सर्विस के दस्तावेजों के अनुसार, बेस्चियोकोव ने 2019 से Garantex का संचालन किया और इस प्लेटफॉर्म को विभिन्न अपराधों में शामिल किया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिकों को नुकसान हुआ है।

अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव की गिरफ्तारी

अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से भागने की योजना बना रहा था। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अपील पर प्रत्यर्पण अधिनियम 1962 के तहत पटियाला हाउस कोर्ट से अस्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया। इसके बाद, CBI और केरल पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। सीबीआई ने कहा कि इस कार्रवाई में इंटरनेशनल पुलिस कोऑर्डिनेशन यूनिट (IPCU) का भी योगदान रहा, और अब अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव को जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिबंधों का उल्लंघन

अलेक्सेज़ बेस्चियोकोव पर मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने और अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके तहत उन्हें अधिकतम 20 साल की सजा हो सकती है। साथ ही, बिना लाइसेंस मनी ट्रांसफर व्यवसाय चलाने का मामला भी उनके खिलाफ उठाया गया है, जिसके लिए पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।

अमेरिकी अधिकारियों की चेतावनी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बयान में कहा कि Garantex ने अपराध की कमाई को वैध बनाने का एक बड़ा हिस्सा लिया और इसके माध्यम से आतंकवाद, ड्रग तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों को सुविधाजनक बनाया। इस गिरफ्तारी को अमेरिकी अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता बतायी है, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कानून के पालन को सुनिश्चित करता है।

Related Articles