Home » पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

by Rakesh Pandey
Amrit Bharat Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, अयोध्या : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। (Amrit Bharat Train) वह अयोध्या हवाई अड्डे से एक रोड शो करते हुए अयोध्‍या रेलवे स्टेशन पहुंचे। राम की नगरी अयोध्या में चारों ओर जय श्रीराम की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में आम जनता के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। अयोध्या दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को रामनगरी में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान पीएम मोदी कुछ यात्रियों से बातचीत करते नजर आए और उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

जय श्री राम और हर-हर मोदी के नारे लगे

शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पीएम के स्वागत के भव्य प्रबंध किए गए थे। पीएम के पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए स्टेशन के बाहर खड़े लोगों ने जय श्री राम और हर-हर मोदी के नारे लगाने शुरू किए। (Amrit Bharat Train) पीएम ने भी नमस्कार कर उनके अभिवादन को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री इसके बाद अयोध्या धाम जंक्शन के नए भवन में पहुंचे, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में उन्होंने पहले 241 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्य भवन का उद्घाटन किया।

2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

पीएम मोदी ने शनिवार को यहां से 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। (Amrit Bharat Train) अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा। ये ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी।

इसी प्रकार, ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। यूं तो इस स्टेशन का तीन फेज में विस्तृत विकास होना है, लेकिन पहले फेज के विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है।

इन रूट्स पर चलेगी वंदे भारत

पीएम मोदी ने जिन 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। (Amrit Bharat Train)

Amrit Bharat Train: ट्रेनों की त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करेगी

Amrit Bharat Train

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां हर तरह का काम करने वाले छोटे-मोटे दुकानदार भाइयों की आय बढ़ेगी। वंदे भारत, नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है। (Amrit Bharat Train) इसका नाम अमृत भारत रखा है। ये तीनों ट्रेनों की त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि ये पहली अमृत भारत अयोध्या से गुजर रही है। ये रामलला के दर्शन को ओर सुगम बनाएगी।

READ ALSO: भारत बनेगा एविएशन हब, 9800 करोड़ से बनेंगे 21 नए हवाई अड्डे

Related Articles