Home » Jamshedpur Businessman Protests : मानगो हाट बाजार के उजाड़ने के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी सड़कों पर उतरे

Jamshedpur Businessman Protests : मानगो हाट बाजार के उजाड़ने के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी सड़कों पर उतरे

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिले में मानगो हाट बाजार को उजाड़े जाने के विरोध में कारोबारी गुरुवार को सड़क पर उतरकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। मानगो बाजार सुरक्षा समिति के आह्वान पर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, और व्यापारियों ने अपने व्यापारिक हक के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाई।

दुकानदारों का आरोप: साजिश के तहत उजाड़ा जा रहा है बाजार

समिति के सदस्य और दुकानदारों का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत उजाड़ा जा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक, बाजार समिति ने उन्हें यहां बसाया था, और अब अतिक्रमण का आरोप लगाकर प्रशासन उन्हें हटाने की योजना बना रहा है, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया है।

नोटिस के बिना प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध

दुकानदारों का कहना है कि न जिला प्रशासन और न कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा उन्हें कोई नोटिस जारी की गई है। उन्हें अखबारों के माध्यम से ही बाजार हटाए जाने की सूचना मिली, जिससे व्यापारी वर्ग में आक्रोश फैल गया।

व्यापारी समिति परसुडीह कूच कर विरोध जताएंगे

करीब 200 से ज्यादा कारोबारी कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं। वहां वे समिति के पदाधिकारियों से मिलकर अपने विरोध का इज़हार करेंगे और जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करेंगे।

Related Articles