Home » आंध्र प्रदेश रेल हादसा : रायपुर-नागपुर होकर अलेप्पी एक्सप्रेस, कल वापसी में चार घंटे लेट खुलेगी

आंध्र प्रदेश रेल हादसा : रायपुर-नागपुर होकर अलेप्पी एक्सप्रेस, कल वापसी में चार घंटे लेट खुलेगी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना के कारण रविवार रात से ही रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है। रविवार को रवाना हुई धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस और बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। सोमवार को धनबाद से चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित होकर चलने की घोषणा की गई। ट्रेन धनबाद से झारसुगड़ा तक अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। उसके बाद मार्ग में परिवर्तन होगा। झारसुगड़ा से रायपुर, नागपुर, काजीपेट और विजयवाड़ा होकर जाएगी। वापसी में सोमवार को चलने वाली अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे विलंब से खुली। 30 अक्टूबर को भी सुबह 6:00 के बदले 10:00 बजे रवाना होगी। विलंब से चलने से एक और दो नवंबर धनबाद देर से आएगी। दूसरी ओर, सोमवार को हटिया से बेंगलुरु जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन भी झारसुगड़ा से रायपुर, नागपुर, काजीपेट और विजयवाड़ा होकर जाएगी।

गुस्साए लोग पटरी पर उतरे, भुवनेश्वर राजधानी-साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले मार्ग

रेल दुर्घटना के कारण ट्रेनों के मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों को अब दूसरी समस्या झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों का ठहराव बहाल न होने को लेकर चक्रधरपुर के बिसरा में स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं। इस वजह से रेलसेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। रेलवे ने एकाएक कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। कुछ ट्रेनों को रद भी किया गया है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग के बदले चांडिल, पुरुलिया, कोटशीला, मूरी, हटिया और राउरकेला होकर चलाने की घोषणा की गई है। पटना के राजेंद्र नगर से दुर्ग जानेवाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी टाटा, चांडिल, मूरी, हटिया और राउरकेला होकर चलेगी।

Related Articles