Home » Jamshedpur News : व्यापारियों के विश्वास पर फिर खरे उतरे अनिल मोदी, ट्रेड एंड कॉमर्स उपाध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित

Jamshedpur News : व्यापारियों के विश्वास पर फिर खरे उतरे अनिल मोदी, ट्रेड एंड कॉमर्स उपाध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित

उनकी टीम के सात पदाधिकारी इस बार निर्विरोध चुने गए हैं, जो बीते कार्यकाल में किए गए सकारात्मक प्रयासों का प्रमाण है।

by Mujtaba Haider Rizvi
anil moodi jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुने गए अनिल मोदी ने चैंबर के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है।

अनिल मोदी ने कहा कि यह जीत उनके पिछले कार्यकाल के दौरान व्यापार हित व ईमानदारी के साथ किए गए कार्यों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “मैं सदैव व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज बना रहूंगा और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करता रहूंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम के सात पदाधिकारी इस बार निर्विरोध चुने गए हैं, जो बीते कार्यकाल में किए गए सकारात्मक प्रयासों का प्रमाण है।

अनिल मोदी ने स्पष्ट कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ पद पर बने रहना नहीं, बल्कि व्यापारी समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है। चैंबर के सदस्यों ने जिस तरह उन्हें दोबारा बिना किसी विरोध के चुना, वह एक बड़ी ज़िम्मेदारी और प्रेरणा है।

टीम केडिया की मजबूती पर भरोसा जताते हुए अनिल मोदी ने उम्मीद जताई कि इस बार के चुनाव में टीम केडिया के सभी प्रत्याशी विजयी होंगे और पूर्ण बहुमत के साथ टीम का परचम लहराएगा।

Read also Karma Parv 2025 : झारखंड में करमा पर्व : जहां नृत्य, भक्ति और भाईचारा चलता है साथ

Related Articles

Leave a Comment