नयी दिल्ली: देश के दो उच्च न्यायालयों में दो न्यायिक अधिकारियों और एक अधिवक्ता को शनिवार को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता शिब शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चंद्र बेहरा को ओडिशा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। न्यायिक अधिकारी बी हाबुंग को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधि मंत्री ने दी जानकारी :
विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन नियुक्तियों की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि केरल उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस सुधा को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर स्थायी किए जाने से पहले दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है।
मिश्र ने जयपुर लॉ कॉलेज से की पढ़ाई :
हाई कोर्ट के यह दोनों जज आगामी सप्ताह में शपथ लेंगे। बता दें कि 3 मई, 1968 को जन्मे शिव शंकर मिश्र ने जयपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की है। ओडिशा हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वाले वह कोरापुट जिला के पहले व्यक्ति हैं। श्री मिश्र वर्ष 1991 में 7 दिसंबर को वकील के तौर पर अपना नाम पंजीकृत कराया था। उनका वकील के पेशे में 30 साल का तजुर्बा है। वह सुप्रीम कोर्ट में ओडिशा सरकार की ओर से वकील ऑन रिकॉर्ड है। वह ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम कर रहे हैं।
कई जगह काम कर चुके हैं बेहेरा :
वहीं, 1964 में 23 मई को जन्मे आनंद चंद्र बेहेरा राज्य के विभिन्न जगहों पर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। श्री बेहेरा राज्य विजिलेंस के लीगल एडवाइजर के तौर पर कार्य कर रहे हैं । ऐसे में हाई कोर्ट के न्यायधीश के रूप में उनके नाम का सिफारिश की गई है।
ओडिशा और गुवाहाटी उच्च न्यायालयों को नये न्यायाधीशों की नियुक्ति
गौरतलब है कि ओडिशा हाई कोर्ट में मंजूरी प्राप्त न्यायाधीशों की पदवी 33 है । जबकि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 20 है । दो नए न्यायाधीश शपथ लेने के बाद ओडिशा हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 22 में पहुंचेगी।
READ MORE: शिक्षक दिवस : राष्ट्रपति मुर्मू 75 चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से करेंगी सम्मानित