मुंबईः बॉलीवुड एक्टर औऱ कई कॉमेडी शो की जज रहीं अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल किसी ने हैक कर लिया है। अर्चना के यूट्यूब चैनल को शुरू हुए अभी एक दिन भी नहीं हुए थे और उनका चैनल हैक हो गया। अर्चना के चैनल को एक ही दिन में उनके दर्शकों और फैंस का बेतहाशा सपोर्ट और प्यार मिला।
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पॉडकास्ट में आने के बाद अर्चना और उनके पति परमीत सेठी ने भारती से व्लॉगिंग कैसे की जाती है, के टिप्स लिए थे औऱ इसके बाद उन्होंने अपनी यूट्यूब जर्नी की शरूआत की थी। अपने चैनल पर परमीत और अर्चना ने
अर्चना इस घटना की जानकारी देने के लिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पता नहीं मेरे यूट्यूब चैनल को क्या हो गया, शायद हैक हो गया। शनिवार की सुबह 2 बजे उनका चैनल हैक हो गया। वो उसे रिकवर करने की कोशिश कर रहे है। अपने वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा कि मेरा यूट्यूब चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। आप सब के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। एक-दो दिन में मेरा चैनल रिकवर हो जाएगा। जो भी होगा, हम आपको अपडेट करेंगे।
अर्चना ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे चैनल को इतना प्यार मिल रहा है और साथ ही मैं बहुत दुखी हूं, क्यों कि मेरा चैनल हैक हो गया है। उनका चैनल डिलीट हो गया है। अर्चना ने बताया कि लिंक पर प्रेस करने से बताया जा रहा है कि यूट्यूब चैनल के ओनर ने ही चैनल को डिलीट कर दिया है। जब कि हमने ऐसा नहीं किया है।
फिलहाल अर्चना की टीम और यूट्यूब दोनों मिलकर चैनल को रिकवर करने की कोशिश कर रहे है।